महिदपुर। एजुकेशनवेल एजुकेशनल सोसायटी द्वारा निर्देशित एमपीएस ग्रुप की सीबीएसई संबंद्ध संस्था एमपीएस एकेडमी का सत्र 2022-23 का सत्रांत समारोह वार्षिक गतिविधियों के पुरस्कार वितरण, प्रतिभा सम्मान के साथ विगत दिनों संस्था के प्रशासनिक परिसर भीमाखेड़ा में संपन्न हुआ। समारोह नेशनल क्रिकेटर एवं मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रमणीक सलूजा के मुख्य आतिथ्य, पत्रकार संदीप मेहता, सुरेंद्र काबरा, डॉ. आर. सी. ठाकुर के विशेष आतिथ्य एवं अंतरराष्ट्रीय वास्तु विद एवं प्रांत प्रमुख भारतीय धरोहर संस्थान के डॉ. कैलाश विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन दीप प्रज्जवलन तथा एमपीएस ग्रुप के प्रेरणापुंज पूर्व विधायक स्वर्गीय आनंदीलाल छजलानी के चित्र पर माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ। विद्यार्थियों द्वारा श्री गणेश, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान की नृत्य द्वारा प्रस्तुति दी गई।
विद्यालय सेकेंडरी प्रभाग प्रभारी शाहिद खान एवं प्रियंका साहू ने विद्यालय की ओर से स्वागत उद्बोधन दिया। सोसायटी चेयरमैन एवं एमपीएस एकेडमी प्रबंधक आशुतोष छजलानी ने अतिथि परिचय दिया। अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत सोसायटी सचिव अभिषेक छजलानी, समिति प्रतिनिधि संदीप मोती चोपड़ा, विद्यालय प्राचार्य सपना जैन, मार्गदर्शक आरसी मिश्रा, शकुंतला कुमावत सहित विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया। सत्र में हुई साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, कला, रंगमंचीय प्रस्तुतियों सहित विभिन्न गतिविधियों के पुरस्कार के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर विजेता छात्र-छात्राओं, हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्तकर्ता प्रतिभाओं का सम्मान भी समारोह में अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आगंतुक अतिथियों का महिदपुर आगमन पर सम्मान एमपीएस ग्रुप के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार शांतिलाल छजलानी ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। कार्यक्रम समिति के सदस्य, शिक्षक पालक संघ सदस्य, अभिभावकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति मल्होत्रा ने किया एवं आभार प्रदर्शन मोनिका सिसोदिया ने किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved