नागदा। शेषशायी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज मेें शनिवार को वार्षिक प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत मेंहदी, रंागोली, पुष्प सज्जा, सलाद सज्जा, केश सज्जा प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें विद्यार्थियोंं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रांगोली प्रतियोगिता में रंगों के माध्यम से देश भक्ति, प्राकृतिक दृश्य बेटी बचाओं का चित्रण किया गया। इसमें प्रथम स्थान खुशी जोशी, द्वितीय भूमि सोनी, तृतीय ऋतिका भानोपिया, प्रीति यादव रही।
पुष्प सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम राधिका डोडिया, द्वितीय तुलसी कालेट, रूचिका पोरवाल, तृतीय स्थान जयेश रावल रहे। सलाद सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम शीतल प्रजापत, द्वितीय सीताराम, तृतीय तुलसी कालेट, प्रीति यादव, मोंटी मेहंदीरत्ता रहें। केश सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋतिका भानोपिया, कशिश सिसौदिया, द्वितीय शिवांगी यादव, तृतीय स्नेहा पांचाल रही। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्नेहा बौरासी, द्वितीय अंशिका पोरवाल, खुशी जोशी, तृतीय नाजमीन, शिवांगी यादव रही। मुख्य रूप से दीपक कुमार शर्मा, संचालक धर्मेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved