img-fluid

इंस्टाग्राम का अन्नू यादव, बाद में निकला अनस अंसारी, होटल में कर रहा था शोषण

July 04, 2022

इन्दौर। गंगवाल बस स्टैंड (Gangwal Bus Stand) के पास स्थित एक होटल में युवती को धमकाकर उसका शोषण करने वाले अनस अंसारी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में युवती ने केस दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि कैसे वह इंटाग्राम में उसके जाल में फंसी थी।


छत्रीपुरा पुलिस ने बताया कि मूलरूप से खरगोन जिले की रहने वाली 20 साल की एक युवती की शिकायत पर अनस अंसारी निवासी नाचेवाला रोड चंदन नगर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोप है कि वह युवती को धमकाकर गंगवाल बस स्टैंड की होटल याशिका लेकर गया और उसका शोषण किया। इसकी सूचना बजरंग दल के तरुण देवड़ा, तन्नू शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने होटल में जाकर युवती को अनस के बंधन से मुक्त कराया और युवती की थाने पर काउंसलिंग कराई तो उसने पूरी घटना बताई। देवड़ा का कहना है कि युवती ने बताया कि अनस से दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। उस दौरान उसकी आईडी अन्नू यादव के नाम से बनी थी। अन्नू बनकर की वह पहले मिला और शोषण किया। बाद में युवती को उसकी हकीकत पता चली तो वह उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। ब्लैकमेल से परेशान युवती का शोषण करने लगा।

Share:

न्यायाधीशों के आवास से लेकर सुविधाओं तक के लिए प्रयास करेंगे: जैन

Mon Jul 4 , 2022
न्याय करने वालों के साथ न्याय करना प्राथमिकता अदालत में जजों के लिए ना बैठने की सुलभ  व्यवस्था और ना ही पार्किंग की सुविधा इंदौर। वर्तमान व्यवस्थाओं में लोगों के साथ न्याय करने वाले न्यायाधीश कई समस्याओं से संघर्ष कर रहे हैं। हालत यह है कि कोर्ट में जजों के लिए बैठने तक की पर्याप्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved