img-fluid

पंजाब में फिल्‍म सिटी बनाने का ऐलान, CM भगवंत मान बोले- बॉलीवुड से जुड़ेगा पंजाबी सिनेमा

January 22, 2023

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने राज्‍य में बड़ी फिल्‍म सिटी (Film City in Punjab) बनाने का ऐलान किया है. पंजाबी फिल्‍मों से लेकर पंजाबी म्‍यूजिक और गीतों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब पंजाब सरकार बॉलीवुड इंडस्‍ट्री (Bollywood) को पंजाबी सिनेमा से जोड़ने की तैयारी कर रही है. सीएम मान ने मुंबई में घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार फिल्‍म सिटी बनाने की योजना तैयार कर रही है.


मुंबई पहुंचे सीएम मान ने कहा, मैं यहां पंजाबी सिनेमा इंडस्‍ट्री को बॉलीवुड से जोड़ने के लिए आया हूं. मैं मुंबई में स्‍थापित फिल्‍म स्‍टूडियोज से आग्रह करूंगा कि वे अपने स्‍टूडियो पंजाब में भी स्‍थापित करें.’

बता दें कि इससे पहले उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर में फिल्‍म सिटी (Film City in Noida) बनाने की घोषणा की थी. नोएडा के सेक्‍टर-21 में 1 हजार एकड़ जमीन पर बनने वाली फिल्‍म सिटी को लेकर राज्‍य सरकार सक्रियता से लगी हुई है. यह सीएम का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है.

Share:

आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, दी चेतावनी, कहा- लग सकते हैं ताले

Sun Jan 22 , 2023
जयपुर: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. रोडवेज कर्मचारियों के बाद अब आंगनवाड़ी कर्मचारियों (Anganwadi workers) ने भी कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने रविवार को राजधानी जयपुर के रामलीला मैदान में बड़ा धरना देकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved