img-fluid

उज्‍जैन शहर को जल्‍द मिलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, सीएम मोहन यादव का ऐलान

July 07, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav)ने शनिवार को उज्जैन को कई सौगातें(Many gifts to Ujjain) दी। इसमें वंदे मेट्रो ट्रेन (vande metro train)जल्द शुरू करने की घोषणा(announcement) की गई है। यह वंदे मेट्रो ट्रेन देवास, इंदौर, उज्जैन और पीथमपुर के लिए सर्किल ट्रेन बनेगी। इससे भगवान शिव के भक्तों को दर्शन करने में आसानी होगी। यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, देवास के साथ पीतमपुर को भी जोड़ेगी। इसके साथ ही एक लाइन का बाईपास भी कराया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री से चर्चा हो चुकी है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की उज्जैन में चरणबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा। अभी उज्जैन चिंतामन मंदिर मार्ग फोर लेन होगा। वंदे मेट्रो ट्रेन शुरू होगी जो देवास इंदौर उज्जैन पीथमपुर के लिए सर्किल ट्रेन बनेगी। साथ ही उज्जैन में एक रेल का बायपास बनेगा। इसके लिए रेल मंत्री से बात हो गई है। इससे चिंतामन से आने वाली गाड़ी पुराने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर आने के बजाए सीधे नागदा जा सकेगी। इसी तरह नागदा में भी बायपास ट्रैक बनेगा, जिससे दिल्ली से आने वाली ट्रेन सीधे उज्जैन आ सकेगी।


मुख्यमंत्री द्वारा कपिल गौशाला का अवलोकन किया गया। इस दौरान सीएम ने कपिला गौशाला में गौमाता का पूजन किया और आरती उतार कर नन्हे बछड़ों को पशु चारा खिलाकर दुलार भी किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि गौशाला को संतों और समाज से जोड़ेंगे। सड़क पर घूमने वाली और कम दूध देने वाली गायों के पालन के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान कपिला गौशाला के अच्युतानंद जी महाराज ने गौशाला में किए गए नवाचार और गौशाला संवर्धन के मास्टर प्लान की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री शनिवार को देर शाम इस्कॉन मंदिर पर कृष्ण बलराम और सुभद्रा के दर्शन को पहुंचे। इस दौरान इस्कॉन मंदिर में सीएम का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि उज्जैन भगवान कृष्ण की नगरी है। भगवान ने यहां शिक्षा प्राप्त की है। इसके साथ ही भगवान कृष्ण उज्जैन के जमाई भी है। भगवान कृष्ण ने उज्जैन की मित्र वृन्दा से विवाह किया है। इस दौरान जहां-जहां राम और कृष्णा है, वहां-वहां राम गमन पथ और कृष्ण पथ बनाए जाएंगे।

Share:

सैटेलाइट तस्वीरों से चीन की हरकतों का हुआ खुलासा, पैंगोंग झील के पास खुदाई कर रही चीनी सेना

Sun Jul 7 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । चीन (China) अपनी विस्तारवाद की नीति से बाज नहीं आ रहा है। एक तरफ भारत (India) के विदेश मंत्री के साथ चीनी विदेश मंत्री वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी गतिरोध का समाधान निकालने के लिए बैठक करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ चीनी सैनिकों (Chinese Soldiers) ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved