• img-fluid

    शहर में 51 लाख पौधारोपण की घोषणा, शहर में मात्र 25 से 26 लाख पौधे, अब बाहर से भी मंगवाएंगे

  • May 30, 2024

    • विजयवर्गीय ने कहा-समाज के हर वर्ग को जुडऩे का आह्वान

    इंदौर। जुलाई माह में शहर में हरियाली के लिए 51 लाख पौधे रोपने का बड़ा अभियान चलाया जाना है। इस अभियान में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। अभी शहर की नर्सियों से जो जानकारी मंगाई गई है, उसमें मालूम पड़ा है कि 25 से 26 लाख पौधे ही उपलब्ध हैं। अब शहर के बाहर से भी पौधे लाए जाएंगे, ताकि 51 लाख का लक्ष्य पूरा हो सके। इस बार जिस तरह से गर्मी ने शहर को हलाकान कर रखा है, उससे आने वाले समय में क्या होगा इसकी कल्पना मात्र से ही हर व्यक्ति सिहर उठता है। क्या इंदौर का तापमान 50 प्रतिशत तक जा सकता है, जो इस मौसम में 44 डिग्री के ऊपर चला गया है?


    इसका मुख्य कारण शहर में पेड़ों की कटाई और नए पौधे नहीं लगाना तथा लगातार सीमेंट-कांक्रीट के जंगल बढऩे के रूप में देखा जा रहा है। इसी को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बड़ा संकल्प हाथ में लिया और पिछले दिनों घोषणा की कि शहर को गर्म होने से बचाने के लिए 51 लाख पौधे शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे, ताकि आने वाले समय में ये पेड़ बनकर शहर में छांव दे सकें। कल विजयवर्गीय इंदौर में थे। वे खालसा मैदान में चल रहे क्रिकेट में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों से आह्वान किया कि एक-एक व्यक्ति 3 से 5 पौधे जरूर लगाएं और उनको संभालने की जवाबदारी लें। एक अनौपचारिक चर्चा में विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर शहर इस बड़े अभियान का साक्षी बनेगा और इसमें हर वर्ग की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि हमने 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। शहर में इतनी बड़ी संख्या में पौधे मिलना मुश्किल है। अभी हमने पता किया तो इंदौर में 25 से 26 लाख पौधे उपलब्ध हो जाएंगे, बाकी की व्यवस्था दूसरे शहरों की नर्सियों से की जाएगी। चुनाव परिणाम आने के बाद इस वृहद अभियान को लेकर एक बैठक भी रखी जाएगी, जिसमें सभी संगठनों की राय ली जाएगी।

    Share:

    शिक्षकों के लिए 1 और विद्यार्थियों के लिए 15 जून से स्कूल शुरू, भीषण गर्मी में नया शैक्षणिक सत्र

    Thu May 30 , 2024
    इंदौर। भीषण गर्मी (Extreme heat) का दौर चल रहा है इसी बीच स्कूलों (School) के ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) शिक्षकों (teachers) के लिए खत्म हो रहे हैं। 1 जून से शिक्षकों के लिए और 15 जून से विद्यार्थियों (students) के लिए स्कूल शुरू हो जाएंगे। गर्मी को देखते हुए शिक्षकों में नाराजगी भी है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved