img-fluid

NZ के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, विराट नहीं ये खिलाड़ी संभालेगा कमान

November 12, 2021

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है. 16 खिलाड़ियों की इस टीम में कुछ नए और दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी गई है. जबकि टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट में रेस्ट पर रहेंगे और टीम इंडिया की कप्तानी एक दूसरा दिग्गज खिलाड़ी करने वाला है.

पहले टेस्ट से कोहली बाहर
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे. ऐसे में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालने वाले हैं. जबकि कोहली दूसरे टेस्ट से वापस लौटेंगे. बता दें कि रोहित शर्मा इस सीरीज से बाहर रहने वाले हैं. रोहित के अलावा और भी कई खिलाड़ी हैं जो इस सीरीज से बाहर रहेंगे. इनमें ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह का भी नाम आता है.


इन नए खिलाड़ियों को मिला मौका
वहीं टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो भारत की ओर से पहली बार टेस्ट खेलेंगे. इनमें युवा बल्लेबाज केएस भरत, श्रेयस अय्यर, और प्रसिद्द कृष्णा का नाम आता है. वहीं जयंत यादव को लंबे समय के बाद एक बार फिर से टीम में जगह दी गई. वहीं टेस्ट टीम में एक बार फिर से शुभमन गिल की भी वापसी हो चुकी है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा.

Share:

खुफिया एजेंसियों ने तैयार कर ली लिस्ट, घाटी में छुपे आतंकियों का होगा सफाया

Fri Nov 12 , 2021
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में चाहे आम लोगों को निशाना बनाने की बात हो या फिर सुरक्षाबलों पर हमला. इसकी प्लानिंग से लेकर आतंकी संगठनों में कश्मीरी युवाओं की भर्ती की साजिश सीमा पार से रची जाती है. घुसपैठ कर लंबे समय से घाटी में छुपे पाकिस्तानी आतंकी लगातार कश्मीर में आतंक की साजिश को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved