img-fluid

महाकुंभ भगदड़ में हादसे के दौरान शिकार हुए MP के लोगों को मदद का ऐलान, हेल्पलाइन नंबर जारी

January 30, 2025

भोपाल: प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh) में संगम तट पर घटित हुई भगदड़ की घटना का शिकार हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लोगों को आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने श्रद्धालुओं (Devotees) के असमय काल कवलित होने पर दो लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है.

इसके अलावा किसी प्रकार की घटना दुर्घटना की जानकारी के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अपना हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, “छतरपुर जिले के रहने वाले कुछ श्रद्धालु भी प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ का शिकार हुए सूचना मिली, जानकारी के मुताबिक हुकुम बाई लोधी सहित कुछ श्रद्धालु काल के ग्रास में समा गए हैं”.


इसके अलावा यह भी कहा गया है कि नियमानुसार जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी. इसके अलावा घायलों को लेकर भी सरकार ने उच्च स्तरीय उपचार करने का भी ऐलान किया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि श्रद्धालुओं के साथ हर परिस्थिति में मध्य प्रदेश सरकार खड़ी हुई है.

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ में मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के दुर्घटना का शिकार होने संबंधी या अन्य जानकारी के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए. यह हेल्पलाइन नंबर वल्लभ भवन के सिचुएशन रूम का है. जहां से श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है. दोनों हेल्पलाइन नंबर 0755 270 8055 और 0755 27 0 8059 है.

Share:

जापान ने लाखों लोगों से की पानी का कम इस्तेमाल करने की अपील, जानें वजह

Thu Jan 30 , 2025
डेस्क: जापान में एक ट्रक ड्राइवर को गड्डे से निकालने के लिए अभियान जारी है, लेकिन इस कार्रवाई में सीवेज के पानी की रिसाव के कारण परेशानी न हो इसलिए जापानी अधिकारियों ने 1.2 मिलियन लोगों से नहाने और कपड़े धोने के लिए कम से कम पानी का उपयोग करने की अपील की है. यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved