जोहानिसबर्ग (Johannesburg)। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (15th BRICS Summit) में गुरुवार को समूह के विस्तार की घोषणा (Announcement of BRICS expansion) की गई। पांच देशों के समूह ब्रिक्स में सऊदी अरब, मिस्र, ईरान, अर्जेंटीना, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को नए सदस्यों (new members) के रूप में शामिल किया गया है। इस कदम को पश्चिमी शक्तियों के संगठन जी-7 के संतुलन के रूप में देखा जा रहा है। छह नए देशों के प्रवेश के साथ, ब्रिक्स के सदस्यों की कुल संख्या बढ़कर 11 पहुंच गई है।
दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (South African President Cyril Ramaphosa) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा की मौजूदगी में ऐलान किया कि नए सदस्य एक जनवरी, 2024 से ब्रिक्स का हिस्सा बन जाएंगे। उन्होंने कहा, विस्तार प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शक सिद्धांतों, मानदंडों व प्रक्रियाओं को मजबूत करने के बाद फैसले पर सहमति बनी। रामाफोसा ने 15वें शिखर सम्मेलन के अंत में कहा, ब्रिक्स वैश्विक वित्तीय ढांचे की स्थिरता, विश्वसनीयता व निष्पक्षता में सुधार के अवसर तलाशने के लिए तैयार है।
पीएम मोदी ने नए सदस्य देशों को बधाई दी। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि हमारी टीमें समूह के विस्तार के लिए जरूरी प्रक्रियाओं व मानकों पर एकसाथ सहमत हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी विस्तार का स्वागत किया।
सदस्यता विस्तार ऐतिहासिक : जिनपिंग
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा, यह सदस्यता विस्तार ऐतिहासिक है। विकासशील देशों के साथ एकता व व्यापक सहयोग के लिए ब्रिक्स देशों के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।
निष्पक्ष दुनिया की ओर कदम : रामफोसा
राष्ट्रपति रामफोसा ने कहा, शिखर सम्मेलन के माध्यम से ब्रिक्स ने ऐसी दुनिया बनाने के प्रयास में एक नया अध्याय शुरू किया है जो निष्पक्ष, न्यायपूर्ण, समावेशी और समृद्ध हो।
पुतिन ने ब्रिक्स विस्तार के लिए रामफोसा को दिया धन्यवाद
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ब्रिक्स समूह के विस्तार के लिए दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को धन्यवाद दिया। दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों ने बताया कि 40 से अधिक देशों ने ब्रिक्स में शामिल होने में रुचि दिखाई है।
पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति के साथ विभिन्न मुद्दों पर की वार्ता
पीएम मोदी ने ब्रिक्स से इतर ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, ऊर्जा, कनेक्टिविटी के क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। साथ ही आतंकवाद का मुकाबला करने समेत अफगानिस्तान पर भी चर्चा की। वहीं, तेहरान ने ब्रिक्स के विस्तार को ऐतिहासिक और ईरान की विदेश नीति की जीत बताया। पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, मुझे हर्ष है कि ईरान ब्रिक्स में शामिल हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved