• img-fluid

    मध्‍य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों के चुनाव का ऐलान

  • December 28, 2022

    भोपाल: नगरीय निकायों (urban bodies) को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई है. एमपी के 19 नगरीय निकायों में वोटिंग 20 जनवरी को होगी. जिसके चलते इन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील (model code of conduct effective) हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 19 नगरीय निकायों के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र (concerned constituency) में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है.

    बता दें कि मतदान 20 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 5 बजे तक ईव्हीएम से होगा. निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र लेने का कार्य 30 दिसंबर 2022 से शुरू होगा. नाम निर्देशन-पत्र 6 जनवरी 2023 तक (अपरान्ह 3 बजे तक) लिए जाएंगे.वहीं नाम निर्देशन-पत्रों की जांच 7 जनवरी को की जाएगी. 9 जनवरी को ही नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है. इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी किया जाएगा. मतदान 20 जनवरी को होगा. मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों को घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी.


    गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर,बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में निर्वाचन होगा. इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी निर्वाचन होगा.

    बता दें कि नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केन्द्र हैं.कुल मतदाता 5 लाख 7 हजार 308 हैं.इनमें से पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता. साथ प्रदेश में रिक्त पंचायतों का आम निर्वाचन और उप निर्वाचन जनवरी 2023 में होंगे. पंच के 61 हजार 936 पद के लिये उप निर्वाचन और 1364 पद के लिये आम निर्वाचन होगा.सरपंच के 122 पद के लिये उप निर्वाचन और 78 पद के लिये आम निर्वाचन होगा.

    जनपद पंचायत सदस्य के 9 पद के लिये उप निर्वाचन होगा. 5 जनवरी को होगा मतदान.पंच पद के लिये मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान-केन्द्र में ही होगी. सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की मतगणना 9 जनवरी 2023 को होगी.सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम 9 जनवरी को और जिला पंचायत सदस्य के परिणाम 10 जनवरी, 2023 को घोषित होंगे. पंच पद के लिए मतपत्र से मतदान जबकि अन्य पदों के लिए EVM से होगी वोटिंग.

    Share:

    28 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

    Wed Dec 28 , 2022
    1. नेपाल से लेकर उत्तराखंड तक भूकंप से दो बार हिली धरती, रिक्‍टर पैमाने पर इतनी रही तीव्रता देर रात जब आप चैन की नींद सो रहे थे, तब नेपाल (Nepal) से लेकर उत्तराखंड तक में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपल में तो धरती 4.7 और 5.3 की तीव्रता (intensity) से दो बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved