नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल की कुल 10 राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है. इसमें गोवा की 1, गुजरात की 3 और पश्चिम बंगाल की 6 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की घोषणा (declaration of election) हुई है. इसके तहत नामांकन की तारीख़ 13 जुलाई और 24 जुलाई को मतदान और 24 जुलाई को ही मतगणना होगी. ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात से एस जयशंकर की सीट (S Jaishankar’s seat), बंगाल से डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien from Bengal), सुष्मिता देव और सुखेंदु शेखर राय (Sushmita Dev and Sukhendu Shekhar Rai) की सीट शामिल होगी.
गोवा से विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को समाप्त हो रहा है, जबकि गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म होगा. इधर, पश्चिम बंगाल में डेरेक ओब्रायन, डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर रे का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है. पश्चिम बंगाल में लुज़िन्हो जोकिम फलेरियो के इस्तीफे देने के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर भी चुनाव होगा. इस सीट का 2 अप्रैल 2026 तक का कार्यकाल होगा.
गुजरात के पास राज्यसभा की कुल 11 सीटें हैं. इनमें से आठ सीटों पर बीजेपी का कब्जा है और तीन सीटें कांग्रेस के पास हैं. गुजरात से राज्य सभा में सदस्य विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश अनावडीया और जुगल ठाकोर (लोखंडवाला) की टर्म 18 अगस्त को खत्म हो रही है. सूत्रों की मानें तो भाजपा 3 सीटों में विदेश मंत्री एस जयशंकर, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल को राज्य सभा भेज सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved