भोपाल: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के बाद अब मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) की भी घोषणा हो गयी है. चुनाव दो चरणों में होगा. मतदान सुबह 7 से 5 बजे तक होगा. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा, पहले चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी. जबकि दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा और मतगणना और रिजल्ट 18 जुलाई को आएगा.
11 तारीख से से नगरीय निकायों की निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन होगा, 18 जून तक नामंकन प्राप्त करने की अंतिम तारीख रहेगी. 20 जून को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी 22 जून को नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी, इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा. पहले चरण में राजधानी भोपाल के साथ इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सतना, सिंगरौली में चुनाव होंगे. यहां यहां मेयर और पार्षद दोनों चुने जाएंगे. वहीं दूसरे चरण में रतलाम, रीवा, देवास, मुरैना और कटनी में चुनाव होंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने कहा कि प्रदेश में कुल 413 नगरीय निकाय है, इनमें 16 नगर निगम, 99 नगर पालिका परिषद, कुल 298 नगर परिषद, जिसमे 35 नए नगर परिषद भी शामिल किए गए हैं. जिनमें से 35 नई परिषदों मे 29 में चुनाव होगा. 321 नगरीय निकायों का कार्याकाल पूरा हो चुका है, जबकि 57 का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है, जहां अभी चुनाव आयोजित नहीं कराए जाएंगे.
पहले चरण में 133 नगरीय निकाय में चुनाव होंगे, जिनमें 13148 मतदान केंद्र होंगे. इनमें 11 नगर पालिक निगम में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में में नगर पालिका निगम 5 समेत कुल 214 निकायों के चुनाव, जहां 6829 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. हर निकाय के लिए एक रिटर्निंग ऑफिस और उसके साथ एक या दो सहायक होंगे, नगर पालिका निगम 16 हैं, इनमें 884 वार्डो में 884 पार्षद चुने जाएंगे. नगर पालिका परिषद 76 इनके 1795 वार्ड,नए नगर परिषदों में 29 में चुनाव होंगे इनमें 435 वार्ड हैं. नगर पालिका निगम में महापौर का निर्वाचन डायरेक्ट होगा, अन्य में सिर्फ पार्षदों का चुनाव होगा वह अपना अध्यक्ष चुनेंगे
निर्वाचन आयोग ने बताया कि अधिकांश बड़े नगर पालिक निगम पहले चरण में होंगे, जिनमें एक चरण में 11 जिलों का निर्वाचन होगा, बाकि 38 जिलों में 2 चरण में चुनाव होंगे, जबकि अलीराजपुर, मंडला, डिंडोरी में अभी चुनाव नहीं होगा, क्योंकि यहां अभी कार्यकाल खत्म नहीं हुआ है. निकाय चुनाव 1 करोड़ 53 लाख मतदाता शामिल होंगे,
निकाय चुनाव ईवीएम मशीन से होंगे, जहां निकायों के चुनावों में NOTA का ऑप्शन भी होगा, पूरे चुनाव में 87937 मतदान कर्मी चुनाव में लगेंगे. पहली बार पार्षद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए भी खर्च करने की सीमा निर्धारित की गई है. वहीं नगर पालिक निगम के महापौर के लिए सफेद, पार्षद के लिए गुलाबी रंग के मतपत्र होंगे.
निर्वाचन आयोग ने बताया कि कुल 55 हजार EVM उपलब्ध है. जिनमें 30761 EVM का उपयोग होगा. सुरक्षा के संबंध में ACS होम और DGP से चर्चा हो चुकी है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केद्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई, निर्वाचन आयोग ने बताया कि इस बार प्रत्याशी जुलूस प्रचार और रैली कर सकते हैं, लेकिन निर्वाचन के दौरान प्रचार ,जुलूस , रैली के लिए अनुमति जरूरी होगी. बता दें कि निकाय चुनाव 3 साल से रुके हुए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved