भोपाल। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दांव चला है। कांग्रेस ने कोरोना पर ये दांव चला है। कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते कांग्रेस ने जनता का ख्याल रखते हुए अपने मिनी वचन पत्र में 3 योजनाओं का ऐलान किया है। यदि हमारी सरकार बनती है तो इन तीनों योजनाओं को तत्काल लागू किया जाएगा। वहीं, बीजेपी ने इन स्कीम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। भूपेंद्र गुप्ता ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि शिवराज सरकार ने कोरोना में जनता के लिए कुछ नहीं किया। सिर्फ हर बार की तरह इस बार भी घोषणा की है और इन घोषणाओं पर आगे कभी अमल नहीं हो पाएगा। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस जिन तीन योजनाओं को सरकार बनने के बाद लागू करेगी उससे सीधा फायदा आम जनता को होगा। इसका फायदा उन लोगों को होगा जिनके व्यापार कारोबार कोरोना के चलते ठप हो गए हैं। साथ में उन परिवारों को भी इससे मदद मिलेगी जिनके परिवार में कोरोना से मुखिया की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग का ध्यान रखा है, जो कोरोना से प्रभावित हुए हैं। हमारी सरकार बनती है तो इन तीनों योजनाओं को तत्काल अमल में लाया जाएगा, ताकि आम जनता को इसका फायदा मिल सके और वह अपने जीवन को आगे आसानी से चला सके। उसके घर का भरण पोषण आसानी से हो और उसके घर में सभी चीजें ठीक तरीके से चलें।
भाजपा ने साधा निशाना
वहीं, कोरोना को लेकर कांग्रेस के मिनी वचन पत्र में शामिल बातों पर भाजपा का बयान आया है। प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कांग्रेस कपट पत्र के बिंदुओं को चलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता इनके झांसे में नहीं आएगी। वचन पत्र को पूरा नहीं करने का प्रावधान होता तो पिछले 70 सालों में कांग्रेस के अध्यक्ष जेल में चक्की पीसते। हर बार सरकार बनने से पहले जनता से झूठे वादे और उसे धोखा देते हैं। उन्होंने कहा कि 28 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को जवाब जनता देगी। जनता के साथ कांग्रेस हर बार धोखा करती है। जनता से बातें जरूर करती हैं कांग्रेस, लेकिन सरकार बनने के बाद उन वादों को पूरा नहीं करती है। सिर्फ नेता अपनी जेब भरने का काम करते हैं।
कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम करेगी मॉनिटरिंग
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी आईटी तथा सोशल मीडिया टीम को मजबूत बनाते हुए सोशल मीडिया सेल के राष्ट्रीय सह-समन्वयक तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र बाजपेयी को उपचुनावों में सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग तथा सभी 28 विधानसभाओं में प्रत्याशियों की सोशल मीडिया टीम से समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. बाजपेयी की कुशल नेतृत्व क्षमता को देखते हुवे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. बाजपेयी की पहचान मध्यप्रदेश में कांग्रेस आईटी सेल की एक बड़ी टीम बनाने को लेकर है, वे पहले यूथ कांग्रेस तथा उसके बाद प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया टीम के दो बार अध्यक्ष रहे। अपनी कार्यशैली से छोटे से छोटे और सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़कर एक निष्ठावान टीम तैयार की तथा एक बड़ा नेटवर्क खड़ा कर दिया जिससे पिछले चुनावों में भाजपा को पछाड़ते हुए प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की वापसी हुई। हाल ही में डॉ. बाजपेयी को राष्ट्रीय कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग में सह-समन्वयक बनाया गया तथा महाराष्ट्र, मुंबई और गोवा कांग्रेस सोशल मीडिया का प्रभार दिया। बाजपेयी के पुन: प्रदेश में सक्रिय होने से कार्यकर्ताओं की एक बड़ी टीम इन उपचुनावों में सक्रिय हो जाएगी तथा इसका फायदा कांग्रेस को सभी सीटों पर होगा।
ये है वचन पत्र में योजना
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved