मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर किसी भी वक्त संपूर्ण लॉकडाउन (Complete lockdown) का ऐलान हो सकता है। खबरों के मुताबिक इसमें महाराष्ट्र के लिए नई गाइडलाइंस के ऐलान (New guidelines for Maharashtra announced) के साथ ही संपूर्ण लॉकडाउन (Complete lockdown) की तिथि घोषित हो सकती है। सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन लगना तय है, लेकिन चरणबद्ध तरीके से इसे लागू किया जाएगा ताकि किसी भी तरह का पैनिक न हो।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को टास्क फोर्स के साथ बैठक की थी, जिसमें सभी सदस्यों ने संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के फैसले को लागू करने की जरूरत बताई थी। हालांकि लॉकडाउन की समयावधि को लेकर कुछ मतभेद थे। साथ ही, कुछ सदस्यों ने सुझाव दिया था कि अचानक से लॉकडाउन लगाने से खौफ की स्थिति बनेगी, जिससे हालात और बिगड़ने की संभावना है। बैठक में तय हुआ कि लॉकडाउन लगाया जाए, लेकिन इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाना चाहिए। आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इसी को लेकर सरकार का रूख स्पष्ट कर सकते हैं। खबरों की मानें तो उद्धव सरकार 15 अप्रैल से लॉकडाउन या 21 दिन का शटडाउन करने का ऐलान कर सकती है।
उधर, दिल्ली की बात करें तो सीएम केजरीवाल ने स्पष्ट किया है कि अभी राजधानी में लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील करते हुए यह संदेश भी दिया कि अगर इसी तरह से कोरोना पॉजीटिव मामले बढ़ते रहे तो आने वाले समय में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। गुजरात सरकार लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है। एक कार्यक्रम में गुजरात के सीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेज गति से चल रहा है। वर्तमान में लॉकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं है। इसी प्रकार पंजाब और हरियाणा में भी कोरोना केस बढ़ रहे हैं, लेकिन संबंधित राज्य सरकारें संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के पक्ष में अभी नहीं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved