उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि आगामी शिवरात्रि (Shivratri) को उज्जैन (Ujjain) को भव्यरूप से सजाया जाएगा। जैसा कि पहले कभी नहीं सजाया गया है। उन्होंने कहा कि इस सजावट को आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि शिवरात्रि अविस्मरणीय बन जाए।
मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार सुबह नौ बजे उज्जैन पहुंचे और महाकाल मंदिर में दर्शन एवं अभिषेक करने के बाद नंदी हॉल में उन्होंने करीब 20 संतों का सम्मान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा की कि आगामी शिवरात्रि को उज्जैन को भव्य रूप से सजाया जाएगा।सजावट ऐसी होगी कि जैसा पहले कभी नहीं हुआ। इस दौरान नंदी हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ में चल रहे कार्यक्रम की लाइव प्रसारण देखने की भी व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री चौहान ने यहां से प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि केदारनाथ में आज प्रधानमंत्री मोदी ने जिन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है उससे बाबा के दर्शन और आसान होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved