शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले (Shajapur District) के गुलाना (Gulana) में 42 करोड़ की लागत से भव्य आधुनिक सुविधाओं वाला सीएम राइज स्कूल भवन (CM Rise School Building) बनकर तैयार हुआ है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान नवीन स्कूल भवन का जायजा लेने के साथ ही स्कूली बच्चों से भी संवाद किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव सहित कई आला नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए, जो हाथों में तख्तियां लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए दिखाई दिए।
वहीं, मौजूदा जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जैसे फूल के बिना बगिया सूनी है, जैसे तारों बिना आकाश सूना है, जैसे धन के बिना व्यापार सूना है और जैसे बच्चों के बिना परिवार सूना है। ठीक वैसे ही शिक्षा के बिना जीवन सूना है। अटल जी ने स्कूल चलें हम अभियान को 23 साल पहले शुरू किया था। उन्होंने कहा था ‘सवेरा हो गया है, चिड़िया घोंसले से निकल रही है, स्कूल की घंटी बज गई है, बच्चे सब स्कूल जा रहे हैं, हम भी तैयार हैं, स्कूल चलें हम मिलकर स्कूल चले हम, इसके दरवाजे से दुनिया के हर दरवाजे खुलते हैं कोई आगे चलता है हम पीछे चलते है रोके से ना रुके हम, मर्जी से चलें हम, बादल सा गरजे हम, सावन सा बरसे हम, सूरज सा चमके हम, स्कूल चलें हम’।
सीएम ने कहा, मैं कोरोना के समय जब अस्पताल में भर्ती था तब मेरे दिमाग में आया कि स्कूल की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। मेरे बेटा-बेटी तुम किसी से कम नहीं हो, हम किसी से कम नहीं। हमारे शासकीय स्कूल के बच्चे सुविधाओं के अभाव में पीछे रह जाते हैं। मेरे मन में विचार आया कि प्राइवेट स्कूल से अच्छे सरकारी स्कूल बनना चाहिए, इसीलिए सीएम राइज स्कूल गुलाना में खोला। पूरे प्रदेश में ऐसे 300 सीएम राइज स्कूल बन रहे हैं, हम आगे चलकर नौ हजार सीएम राइज स्कूल बनवाएंगे। सीएम राइज स्कूल में आधुनिक शिक्षा मिलेगी, दिल्ली और मुम्बई के शिक्षक भी यहां स्मार्ट क्लास में पढ़ाएंगे। बच्चों को सुविधा दी जाए तो वो दुनिया बदल सकते हैं, मध्यप्रदेश को दुनिया में अनोखा बना सकते हैं। यहां लैब, लाइब्रेरी, खेल के मैदान जैसी अनेक सुविधाएं हैं, जो बड़े से बड़े स्कूल में नहीं होती है। मेरे बच्चों, मैं तुम्हारे सपनों को कभी मरने नहीं दूंगा, तुम ऊंचे आकाश में उड़ान भरो, इसके लिए तुम्हारा मामा हर सुविधा उपलब्ध कराएगा।
सीएम ने कहा, मेरे बच्चों तो तुम दुनिया का हर काम कर सकते हो। आज पूरे मध्यप्रदेश में स्कूल चलें अभियान चल रहा रहा है, मेरे बेटा-बेटी तुम्हारी शिक्षा में कमी नहीं रहने दूंगा। तुम्हें साइकिल नही दूंगा, इस साल तुम्हें साइकिल के पैसे दूंगा। 20 जुलाई को बेटे-बेटियों तुम्हें लैपटॉप के 25 हजार रुपए दूंगा। 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बेटा-बेटी को ई-स्कूटी दूंगा। बच्चों में कोई जाति, धर्म का भेद नहीं होता है, यदि बच्चों तुम्हारा एडमिशन मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा तो पूरी फीस मम्मी-पाप नहीं मामा भरवाएगा। कांग्रेस की सरकार होती थी तो बच्चों की कोई चिंता नहीं करता था, लेकिन माम बच्चों को चिंता करता है। मैं बच्चों के सामने कोई रुकावट नहीं आने दूंगा, ये भाजपा का संकल्प है। माता-पिता से निवेदन है कि स्कूल चलें अभियान के अंतर्गत बच्चों को स्कूल जरूर भेजें।
सीएम शिवराज ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बनाई गई नई शिक्षा नीति को हम अक्षरशः लागू करेंगे। मेरे बेटे-बेटी को अनंत शुभकामनाएं, आज सभी को आशीर्वाद देता हूं। आपने एक अच्छा काम किया कि संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर जी के नाम पर इस स्कूल का नाम रखा, बाबा साहब की एक प्रतिमा भी इस स्कूल में लगवाई जाएगी। उन्होंने कहा, गुलाना का नाम गोलाना कर दिया जाएगा। गोलाना ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बना दिया जाएगा और गोलाना में 132 केवी का बिजली का उपकेंद्र भी बनवाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved