img-fluid

Twitter ब्लू यूजर्स के लिए बदलावों का ऐलान, एलन मस्क देंगे ये सुविधा; जानिए डिटेल

December 18, 2022

नई दिल्ली: Twitter के सीईओ एलन मस्क ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Tick) को रिलॉन्च कर चुके हैं लेकिन अब उन्होंने इसमें नए फीचर्स एड करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब ब्लू वेरिफाइड के लिए ‘म्यूट’ और ‘ब्लॉक’ सिग्नल शामिल करेंगे. म्यूट और ब्लॉक सिग्नल को डाउनवोट के तौर पर शामिल करना शुरू किया जाएगा.

वहीं, एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर यूजर्स की सभी एक्टिविटी “NN मॉडल” से जुड़ी होंगी. IBM क्लाउड एजुकेशन के अनुसार, न्यूट्रल नेटवर्क इंसानी दिमाग के व्यवहार को दर्शाते हैं, जिससे कंप्यूटर प्रोग्राम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के क्षेत्र में पैटर्न को पहचानने और सामान्य समस्याओं को सॉल्व करने की अनुमति देते हैं.

इन यूजर्स को नहीं मिलेगा फायदा
एलन मस्क ने जब से माइक्रोब्लॉगिंग साइट का अधिग्रहण करके जिम्मेदारी संभाली है, तब से उन्होंने ट्विटर की नीति में कई बदलावों की घोषणा की है, इनमें कंटेंट मॉडरेशन और ट्विटर ब्लू टिक सर्विस शामिल हैं.

ट्विटर ब्लू टिक के बड़े अपडेट की बात करें, तो किसी ट्वीट को डाउनवोट करने का मतलब उस ट्वीट को अपमानजनक और बेमतलब के तौर पर उसकी पहचान करना है. एलन मस्क ने साफ किया है कि जिनके पास लीगेसी ब्लू चेकमार्क है, वे नए अपडेट का फायदा नहीं उठा पाएंगे.


ग्रे, गोल्ड और ब्लू, 3 रंग में चेकमार्क
मस्क ने एक और खास जानकारी दी है कि ट्विटर यूजर्स जिन्हें फॉलो करते हैं, उनके ट्वीट देखने के अलावा दूसरे ट्वीट को देखना भी आसान बनाएगी. लंबे इंतजार के बाद पिछले हफ्ते एलन मस्क ने फिर से ट्विटर ब्लू प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शुरू किया है. ट्विटर ब्लू सर्विस का लाभ लेने के लिए यूजर्स को प्रति माह $8 का भुगतान करना होगा.

वहीं, एप्पल यूजर्स के लिए यह फीस 11 डॉलर (करीब 910 रुपए) प्रति महीना है. दरअसल विज्ञापन के अलावा अन्य माध्यमों से आय बढ़ाने के लिए एलन मस्क ने ब्लू वेरिफाइड सर्विस के लिए चार्ज लेना शुरू किया है. बता दें कि Twitter अपने अपडेटेड वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को लॉन्च कर चुका है. इस नए वेरिफिकेशन प्रोग्राम के तहत अकाउंट्स को तीन अलग-अलग कलर के गोल्ड, ग्रे और ब्लू कलर चेकमार्क्स दिए गए हैं.

इनमें गोल्ड टिक वेरिफाइड कंपनी या ऑफिशियल बिजनेस अकाउंट्स को, ग्रे चेकमार्क वेरिफाइड गवर्नमेंट अकाउंट्स या गवर्नमेंट से एफिलिएटेड अकाउंट्स को और ब्लू टिक इंडिविजुअल्स को दिया जाएगा.

Share:

सुकेश चंद्रशेखर का नया पत्र, लिखा- मुझ पर बनाया जा रहा BJP का नाम लेने का दबाव

Sun Dec 18 , 2022
नई दिल्ली: दौ सौ करोड़ की ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक नया पत्र जारी किया है. महाठग ने पत्र में दावा किया है कि उस पर अरविंद केजरीवाल की ओर से दबाव बनाया जा रहा है कि वह मीडिया के सामने यह कहे कि उसने पहले जो भी पत्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved