नई दिल्ली। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की खंडवा (Khandwa) लोकसभा (Lok Sabha) और 3 विधानसभा (Vidhan Sabha) सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bye-election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने आज तिथि का ऐलान कर दिया। आयोग के अनुसार 30 अक्टूबर को मतदान (Voting) होगा, जबकि 2 नवंबर को मतगणना ( Counting) होगी। मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा के साथ ही पृथ्वीपुर (Prithvipur), जोबट (Jobat) और रैगांव (Raigaon) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। सांसद नंदकुमारसिंह चौहान (MP Nandkumar Singh Chauhan) के निधन से खंडवा लोकसभा सीट रिक्त हुई है।
कुछ दिन पहले ही जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) ने उपचुनाव टालने के लिए लगी याचिका (Petition) को खारिज कर दिया था, जिसके बाद से ही अटकलें लगना शुरू हो गई थीं कि आयोग किसी भी क्षण चुनाव तिथि का ऐलान कर देगा। यह उपचुनाव कई राजनीतिक दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। देशभर में कृषि कानून (Agricultural Law) के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। इन उपचुनाव से यह भी तय हो जाएगा कि आंदोलन का चुनाव पर कितना असर हुआ है।
14 राज्यों की 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर डाले जाएंगे वोट
चुनाव आयोग (Election Commission) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के साथ ही 14 राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तिथियों का ऐलान किया है। देश की 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Bye-election) होना है। सभी जगह एक ही दिन 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नवंबर को परिणाम आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved