img-fluid

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म के लिए अवार्डेड फिल्मों की घोषणा

August 30, 2021

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट (Jaipur International Film Festival) द्वारा सालाना आयोजित होने वाले सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स 2021 और आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर 2021 के लिए अवार्डेड फिल्मों की घोषणा कर दी गयी है।
जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने बताया कि 9 श्रेणियों में ये अवार्ड घोषित किये गए हैं। पुरस्कृत फिल्मों में स्ट फीचर फिक्शन फिल्म – भारत से रोहित जेल द्वारा निर्देशित ‘द गर्ल विथ द गोट’ हिंदी, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म – जर्मनी से क्रिस्टीन जेज़ियोर दवारा निर्देशित ‘गोसिया@टोमेक’ पोलिश ,बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म – इटली से वैलेंटिना टोमाडा द्वारा निर्देशित ‘एक्से मेटर’ इटालियन , बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म – ऑस्ट्रेलिया से मार्क गोल्ड द्वारा निर्देशित ‘ए पिलग्रिमेज इनटू तिब्बत’ अंग्रेजी, बेस्ट शॉर्ट एनिमेशन फिल्म – संयुक्त राज्य अमेरिका से एरिक पैट्रिक द्वारा निर्देशित ‘लाइंस ऑफ़ एक्साइल’ अंग्रेजी, बेस्ट मोबाइल फिल्म – यूनाइटेड किंगडम से नेता श्लेन द्वारा निर्देशित ‘रेज़ ऑफ़ सनशाइन’ अंग्रेजी में और फ़्रांस से बेराट गोक्कस द्वारा निर्देशित ‘द लॉस्ट पेन’ अरबी, फ़्रेंच और रशियन, बेस्ट वेब सीरीज़ – यूनाइटेड स्टेट्स से फ़्रेडी बसनाइट द्वारा निर्देशित ‘गैंगस्टर’ अंग्रेज़ी , बेस्ट एड फिल्म – भारत से विवेकानंद रॉय घटक द्वारा निर्देशित ‘सोपमैन’ हिंदी, बेस्ट सॉन्ग – भारत से आशीष रेगो द्वारा निर्देशित ‘आई बो टू थी ओ मदर’ हिंदी शामिल हैं।



जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने जानकारी देते हुआ बताया कि इसके अलावा आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर – ICFF 2021 में कुल 10 श्रेणियों में अवार्डेड फिल्मों के घोषणा की गयी है। बेस्ट फीचर फिक्शन फिल्म – भारत से रेवंत कोरुकोंडा द्वारा निर्देशित ‘नाट्यम’ और भारत से टोनी सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘बोनामी’ (संयुक्त विजेता), बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म – अलेक्सांद्रा स्कोरॉन और हन्ना पोलाक द्वारा निर्देशित ‘अंडरएज इंजीनियर्स’ पोलैंड से और जर्मनी से एंड्रियास अर्न्स्टेड द्वारा निर्देशित ‘शैडो किड’ (संयुक्त विजेता), बेस्ट एनीमेशन फीचर – ह्सू माइकल और चेन जिंग लियान द्वारा निर्देशित ‘डॉ.सन’ ताइवान, बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म – भारत के प्रखर श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित ‘ताशे’, बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म – भारत से अमित राय द्वारा निर्देशित ‘इन परस्यूट ऑफ लाइट’ और कनाडा के ओसास इवेका-स्मिथ द्वारा निर्देशित ‘बियॉन्ड कर्ल्स एंड किंक्स’ (संयुक्त विजेता), बेस्ट शॉर्ट एनिमेशन फिल्म – फ्रांस से ह्यूगो डी फौकोम्प्रेट द्वारा निर्देशित ‘मम इज पॉयरिंग रेन’ , बेस्ट मोबाइल फिल्म – भारत से कूच द्वारा निर्देशित ‘इट्स नॉट मी’, बेस्ट वेब सीरीज़ – संयुक्त राज्य अमेरिका से फ्रेडी बसनाइट द्वारा निर्देशित ‘गैंगस्टर्स’, बेस्ट स्टूडेंट्स शॉर्ट फिल्म – रूस से इगोर बुज़ेव द्वारा निर्देशित ‘सर्पिल’, बेस्ट एड फिल्म – बेल्जियम के डिनी वैन डेन ह्यूवेल द्वारा निर्देशित ‘द स्टोरी ऑफ़ गॉट्स सीड’, बेस्ट सॉन्ग – संयुक्त राज्य अमेरिका से जेसिका डीशोंग द्वारा निर्देशित ‘बनानाज’ का दिया जाएगा।

Share:

khatron ke khiladi: हिम्‍मत वाली Divyanka Tripathi को इस काम के लिए भी मिल चुका है गोल्‍ड मेडल

Mon Aug 30 , 2021
मुंबई। टीवी जगत की मशहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) इन दिनों खतरों के खिलाड़ी (khatron ke khiladi season 11) में अपना हुनर दिखा रही हैं. एक्ट्रेस जितनी बहादुरी से अपना टास्क कर रही हैं, उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है. दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) के इस शो में आने के बाद लोगों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved