img-fluid

आर्या सीजन 3 का ऐलान, सुष्मिता सेन का दिखेगा और भी खतरनाक रूप

July 07, 2022

फेमस वेबसीरीज (Famous webseries) आर्या 1 और 2 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (sushmita sen) अपने जबरदस्त एक्शन सीन्स से दर्शकों का दिल जीत चुकीं है। पहले दो पार्ट्स में जहां उनका खतरनाक रूप दिखा वहीं अपने बच्चों के लिए ममतामयी माँ (loving mother) का रूप भी दर्शकों के दिलों को छू गया । इधर, मेकर्स ने अब आर्या सीजन-3 का भी ऐलान कर दिया है।

आर्या 3 का ऐलान ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया गया है। मेकर्स ने आर्या 2 की वीडियो क्लिप भी शेयर की है, जिसमें सुष्मिता बेहड डेंजरस अवतार में नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, शेरनी की नई यात्रा शुरू हो रही है। हॉटस्टार स्पेशल आर्या 3 का निर्माण शुरू।

आर्या के निर्माता और निर्देशक राम माधवानी हैं। इसमें सुष्मिता सेन के अलावा सिकंदर खेर, अंकुर भाटिया, व्रिती वघनानी, जयंत कृपलानी, माया सराउ, वीरेन वजीरानी समेत अन्य कई कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।



उल्लेखनीय है कि आर्या एक मजबूत माँ की कहानी है जो पति की मौत के बाद अपने बच्चों की रक्षा के लिए अपराध की दुनिया की दलदल में धंसती चली जाती है। पहली दो सीरीज के बाद अब तीसरे सीजन में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार एक माँ अपने बच्चों की खातिर लिए कौन-कौन सी हदें पार करती है।

Share:

भारत छोड़कर चीन भागे Vivo कंपनी के दो निदेशक, मनी लॉन्ड्रिंग में चल रही ईडी की जांच

Thu Jul 7 , 2022
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Laundering Cases) की जांच तेज करने के साथ ही मोबाइल कंपनी वीवो के दो निदेशक भारत (India) छोड़कर भाग गए हैं। कहा जा रहा है कि वे वापस चीन चले गए हैं। खबरों के मुताबिक, ईडी द्वारा चीनी फर्म के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved