नागदा। सप्ताहभर बाद नगर में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में 111 बेटियाँ परिणय सूत्र में बंधेगी। इन बेटियों के लिए भाजपा के 22 पार्षदों ने अपना एक महीने का वेतन देने की घोषणा की है। इसके साथ ही आयोजन समिति की तरफ से सामग्री दी जाएगी। वह अलग है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत नगर पालिका के तत्वावधान में पं. देव दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के सहयोग से 22 अप्रैल को सामूहिक विवाह सम्मेलन कृष्णा जीनिंग परिसर में होगा। इस सम्मेलन में 111 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। सम्मेलन के तहत होने वाले आयोजनों की शुरुआत शनिवार से हो गई। इस दिन भी 111 वधुओं का माता पूजन व गणेश पूजन किया गया। कृष्णा जीनिंग परिसर से माता पूजन चल समारोह शुरू हुआ जो नगर से गुजरकर दशहरा मैदान स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचा। माता पूजन के बाद खंडेलवाल धर्मशाला में सभी वधुओं को साडिय़ां प्रदान की गई। साथ ही पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने सम्मेलन के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
ये रहे मौजूद
असंगठित कामगार बोर्ड अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, नगर पालिका अध्यक्ष संतोष गेहलोत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबीता रघुवंशी, नपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रकाश जैन, निर्मला रावल, लता डोडिया, विजय पोरवाल, सज्जनसिंह शेखावत, साहिल शर्मा, महेंद्र राठौड़, आशीष ओरा, रामू सिसौदिया, महेंद्रसिंह चौहान, दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved