इंदौर। नगर निगम द्वारा खड़े गणपति मंदिर वृंदावन कॉलोनी से टिगरिया बादशाह तक 100 फीट चौड़ी सडक़ के लिए बाधाएं हटाने के लिए आज से पूरे क्षेत्र में मुनादी की जाएगी, ताकि रहवासी खुद अपने स्तर पर बाधक मकान-दुकान के हिस्से हटा ले। इसके बाद शनिवार से निगम द्वारा बाधाओं को हटाने की कार्रवाई की तैयारी है।
नगर निगम अधिकारियों ने कल खड़े गणपति मंदिर से टिगरिया बादशाह की सडक़ की बाधाओं के लिए निरीक्षण किया था और कई स्थानों पर निगम ने सडक़ निर्माण कार्य शुरू तो करा दिया है, लेकिन अधिकांश स्थानों पर बाधाएं होने के कारण काम तेजी से नहीं चल पा रहा है। यह सडक़ बनाने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निगम को करीब 55 करोड़ की राशि दी जाएगी और निगम की निगरानी में ही एजेंसी तय कर सडक़ बनवाई जा रही है, ताकि उक्त क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके।
नगर निगम अधिकारी डीआर लोधी के मुताबिक उक्त सडक़ में करीब ढाई सौ से ज्यादा मकान-दुकान के छोटे-बड़े हिस्से बाधक बन रहे हैं, जिनके लिए आज से पूरे क्षेत्र में मुनादी कर रहवासियों से अपील की जाएगी कि वे अपने स्तर पर ही बाधाएं हटा लें, अन्यथा निगम की टीमों द्वारा वहां दो-तीन दिन में रिमूवल कार्रवाई कर बाधाएं हटाई जाएंगी। दो दिन तक लगातार क्षेत्र में पीली जीपों की मदद से मुनादी का काम जारी रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved