टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक का सफर तय करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में अंकिता रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘लूटेरा’ के मशहूर गाने ‘हवा के झोखे’ पर साड़ी पहनकर थिरकती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में अंकिता के खूबसूरत डांस के साथ-साथ उनकी अदाएं भी देखने लायक हैं। अंकिता ने खुद इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-‘साड़ी डांस और अच्छा संगीत वाह क्या संयोग हैं।
https://www.instagram.com/p/CGjit1NhFjm/?utm_source=ig_web_copy_link
सोशल मीडिया पर अंकिता के इस वीडियो को फैंस ने सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। अंकिता लोखंडे ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2007 ‘इंडियाज बेस्ट सिने स्टार की खोज’ के एक प्रतिभागी के रूप में की थी। इसके बाद वह साल 2009 में जीटीवी के मशहूर धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में लीड रोल में नजर आई और अपने शानदार अभिनय से घर-घर में मशहूर हो गई।
साल 2019 में अंकिता फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वह फिल्म बागी 3 में भी नजर आई। बीते दिनों अंकिता अपने एक्स ब्यॉयफ्रेंड एवं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत निधन के मामले में दिए गए अपने बयानों को लेकर चर्चा में थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved