img-fluid

Ankita Lokhande के पति विक्की जैन ‘बिग बॉस-17’ से बाहर हुए

January 25, 2024
मुंबई (Mumbai) । अब ‘बिग बॉस-17’ (‘Bigg Boss-17’) का सफर खत्म होने को है। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन ‘बिग बॉस-17’ से बाहर हो गए हैं। ग्रैंड फिनाले में जाने वाले ‘टॉप-5’ कंटेस्टेंट्स को चुनने की प्रक्रिया पूरी हो गई। इस बार अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) पहले फाइनलिस्ट बने तो उनके बाद मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी को फाइनल राउंड के लिए चुना गया। बाद में ‘बिग बॉस’ ने तीन प्रतियोगियों विक्की जैन, अरुण महाशेट्टी, अंकिता लोखंडे में से विक्की जैन को बाहर करने का निर्णय सुनाया। अरुण और अंकिता को फाइनलिस्ट घोषित कर दिया। जैसे ही अंकिता लोखंडे को पता चला कि उनके पति घर छोड़कर जाने वाले हैं तो वह रोने लगीं।


‘बिग बॉस’ ने अपने फैसले के बाद, अंकिता और विक्की ने अपनी बिग बॉस यात्रा के बारे में यादें शेयर कीं। अंकिता ने कहा कि यह उनके लिए बहुत कठिन सफर था। क्योंकि इस सफर में उन्होंने दूसरों से खूब संघर्ष किया, लेकिन जब बात विक्की जैन की आई तो वह पीछे हट गईं। विक्की ने उस समय कहा था कि वह अब अपने रिश्ते को बेहतर ढंग से समझते हैं और खुश हैं कि बिग बॉस ने उन्हें उनकी गलतियों का एहसास कराया। बिग बॉस के घर से निकलने से पहले विक्की ने सभी को गले लगाया।अंकिता ने भी रोते हुए अपने पति को गले लगाया और कहा कि उन्हें विक्की पर बहुत गर्व है। अंकिता ने कहा, ‘आपने बहुत अच्छा गेम खेला है। आप बिना किसी सपोर्ट के यहां आए और शो में अपनी जगह बनाई। मुझे आपकी पत्नी होने पर गर्व है। मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं विक्की जैन की पत्नी अंकिता लोखंडे हूं।’ अंकिता को खूब रोता देख विक्की एक बार फिर अंकिता का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं, ‘मैं बाहर जमकर पार्टी करने जा रहा हूं।’ इस समय विक्की के इस मजाक में बिग बॉस भी शामिल हो गए और कहा कि वह भी विक्की के बाहर पार्टी करने का इंतजार कर रहे हैं।

 

Share:

Akshay Kumar and Tiger Shroff की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर रिलीज

Thu Jan 25 , 2024
मुंबई (Mumbai) ) अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ  (Akshay Kumar and Tiger Shroff) अभिनीत फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (‘Bade Mian Chhote Mian’) जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर आउट हो गया है। टीजर ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म ‘बड़े मिया छोटे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved