डेस्क। छोटे पर्दे की जानी मानी अभिनेत्री और ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री अक्सर अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। हाल ही में फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ के गाने – ‘परदेसी परदेसी जाना नहीं’ पर अंकिता के डांस मूव्स वाला एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अंकिता काफी मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद अभिनेत्री के प्रशंसक काफी चिंता में आ गए हैं।
अंकिता लोखंडे जैन की दोस्त अशिता धवन ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री के पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। वीडियों में अंकिता टूटे पैर के साथ मस्ती भरे अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। उनके एक्सप्रेशन्स से ये वीडियो शानदार लग रहा है।
View this post on Instagram
इस वीडियो में अभिनेत्री ने शॉर्ट प्रिंटेड फ्रॉक पहनी हुई हैं। उन्होंने बन के साथ हेयरबैंड कैरी किया है। अंकिता वीडियो में सपोटर की मदद से खड़े रहकर डांस करती नजर आ रही हैं। अशिता धवन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर एक नोट चिपका हुआ है। जिसमें लिखा है – ‘टांग टूटी पर हिम्मत न छूटी, मान गए नई दुल्हन की शिद्दत को’ वहीं अशिता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘लव योर स्पिरित मिसेज जैन (आपका साहस मुझे बहुत पसंद है श्रीमती जैन)… नए साल की सिर्फ शुरुआत मत करो, उस में कूद जाओ।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved