• img-fluid

    ‘अचार और थेपला’ लेकर पैरिस गई थीं अंकिता लोखंडे

  • March 03, 2024

    मुंबई (Mumbai)। बिग बॉस 17 फेम टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande ) ने बताया कि जब भी वो विदेश जाती हैं तो भारतीय खाना साथ लेकर जाती हैं। अंकिता लोखंडे ने बताया कि कैसे वो विकी के साथ पैरिस गईं तो थेपले साथ लेकर गई थीं। अंकिता लोखंडे ने बताया कि वो और उनके पति दोनों ही खाने के मामले में नई चीजें आजमाने को लेकर बहुत सतर्क और कॉन्शियस रहते हैं। उन्होंने बताया कि वो दोनों ही खाने के मामले में घर की बनी चीजों को प्राथमिकता देते हैं।

    बाहर सिर्फ चाट खाना पसंद करती हैं अंकिता
    अंकिता लोखंडे ने कहा, “विकी और मैं घर के बने खाने को प्राथमिकता देते हैं। हम दाल, सब्जी, रोटी खाते हैं। शायद इसीलिए हम दोनों इतना बाहर खाने नहीं जाते हैं। जब मुझे बाहर खाना होता है तो बस चाट खाती हूं। ना तो मैं, ना ही विकी हम नई चीजें नहीं आजमाते। आप हमारे घर में बनी हर चीज देख सकते हैं, लेकिन हम घरवाले लोग हैं।”

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)


    ‘मेरे लिए फूडी होने का मतलब है पावभाजी…’
    हालांकि अंकिता लोखंडे खुद को फूडी कहती हैं लेकिन उनकी खाने को लेकर बिलकुल अलग परिभाषा है। उन्होंने बताया, “मेरे लिए फूडी होने का मतलब है पावभाजी, भिंडी और चाट खाना। मैं एक बार में 5-6 रोटियां खाती हूं। फूडी होने का मतलब यह नहीं है कि मैं हर तरह की खाना ट्राय करूं। मैं बस वही चीजें खाती हूं जो मुझे खाना पसंद है। यही वजह है कि मैं और विकी बाहर खाने नहीं जाते हैं। आप हमें कभी भी बाहर खाने जाते नहीं देखेंगे।”




    पैरिस जाते वक्त अचार लेकर जाती हैं अंकिता
    अंकिता लोखंडे ने पैरिस ट्रिप का अपना तजुर्बा शेयर करते हुए कहा, “यहां तक कि जब हम पैरिस जाते हैं, तो हम थेपले, अचार लेकर जाते हैं। क्योंकि आखिर कितने वक्त तक आप वो खाना खाए बगैर रह सकते हैं। आप अपनी मां के हाथ का बनाया खाना मिस करने लगते हैं। तो हम हमेशा भारतीय खाना अपने साथ लेकर जाते हैं।” बता दें कि अंकिता लोखंडे और विकी जैन की शादी को 2 साल हो चुके हैं। कपल ने साथ में रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था जिसके लिए दोनों काफी चर्चा में रहे थे।

    Share:

    जवाहर मार्ग पर हो रहे हैं प्रयोग, रानीपुरा, सियागंज, हाथीपाला के लेफ्ट टर्न चौड़े करें

    Sun Mar 3 , 2024
    पार्षद ने निगम अधिकारियों को लिखा पत्र, जूनी इन्दौर मुक्तिधाम के आसपास कब्जों के कारण लोग परेशान इन्दौर। जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) पर यातायात (Transportation) को सुगम बनाने के लिए कई प्रयोग हुए हैं, लेकिन घने व्यापारिक इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए वहां के लेफ्ट टर्न भी निगम चौड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved