मुंबई (Mumbai) फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ आज मार्च सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अभिनीत इस फिल्म में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी अहम भूमिका निभाई है। हाल ही में एक्टर्स के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस कार्यक्रम में कई कलाकार शामिल हुए।
अंकिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंकिता पैपराजी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस पर फैंस ने अंकिता का बचाव करते हुए ”अंकिता सही बात कर रही हैं”, ”अंकिता अपनी जगह सही हैं”, जैसे कई कमेंट्स किए हैं।
वहीं, अंकिता के काम के बारे में बात करें तो अंकिता की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ रिलीज हो गई है। यह फिल्म विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में अंकिता ने वीर सावरकर की पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन, सह-लेखन और सह-निर्माता रणदीप हुड्डा हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved