अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को दो महीने होने वाले वाले हैं। उनके निधन की खबर से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे टूट गई थी। अंकिता लोखंडे सुशांत के लिए इंसाफ की लड़ाई में परिवार के साथ खड़ी हैं। वहीं सुशांत के निधन के इतने लम्बे समय बाद अंकिता के चेहरे पर हंसी लौटी है। दरअसल अंकिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह काफी खुश और हंसती हुई दिखाई दे रही है और उनकी गोद में दो जुड़वां बच्चे हैं। अंकिता ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा-‘हमारा परिवार एक नई जिंदगी के घर आने पर खुशियां मना रहा है। हमारा सर्कल इन दो जुड़वां बच्चों के आने से और भी ज्यादा अमीर हो गया है। अबीर और अबीरा तुम्हारा परिवार में स्वागत है।’
अंकिता लोखंडे के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं मनोरंजन जगत से जुड़ी कई हस्तियां अंकिता को उनके घर नए मेहमान के आगमन की बधाई दे रहे हैं। सुशांत के निधन के बाद अंकिता का यह पहला ऐसा पोस्ट है जिसमें वह खुश नजर आ रही है। अंकिता सोशल मीडिया के जरिये लगातार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए इन्साफ की मांग कर रही है। उनका मानना है कि सुशांत कभी भी सुसाइड नहीं कर सकते थे। वह सुशांत को लेकर कई खुलासे भी कर चुकी है। अंकिता और सुशांत की मुलाकात साल 2009 में एकता कपूर की मशहूर धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी। इस धारावाहिक में सुशांत ने मानव और अंकिता ने अर्चना का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक के सेट पर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन छह साल के लम्बे रिलेशनशिप के बाद दोनों अलग हो गए।