मेरठ/ऋषिकेश। उत्तराखंड की पूर्व मंत्री (Former minister) के रिजॉर्ट (Resort) में रिसेप्सनिस्ट (Recepsionist) अंकिता भंडाारी (Ankita bhandari) की हत्या (Murder) के मामले में एक-एक कर राज (Raj) खुल रहे हैं। अब यहां की पूर्व महिला कर्मचारी (Former female Emply) से पूछताछ (Enquary) में खुलासा (Interogation) हुआ है कि यह रिजॉर्ट अय्याशी (Resort Discloser) का अड्डा (Debouchery) बना हुआ था। यहां पर अय्याशी के लिए बाहर से लड़कियं (Girls) बुलाई जाती थीं। बाद में उन्हें धमकी देकर उन्हें चुप रहने के लिए कहा जाता था। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस में हर दिए नए खुलासे हो रहे हैं. इसी दौरान रिजॉर्ट में नौकरी करने वाली महिला ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. यह उत्तराखंड पुलिस प्रशासन पर सीधे-सीधे सवाल उठा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि इस दुनिया को अलविदा कह चुकी अंकिता भंडारी ने ऋषिकेश के वनंतरा रिजॉर्ट में जिस्मफरोशी रोकने की कोशिश की थी, जिस वजह से उसकी हत्या कर दी गई. उसी रिजॉर्ट और आरोपों को लेकर वो सच सामने आया है, जिस पर अब तक कसायबाजी ही चल रही थी.
खुलासा हो रहा है कि कैसे पुलकित आर्य का रिजॉर्ट जिस्मफरोसी का सेंटर बना हुआ था और वो भी तब.. जब सबकुछ पुलकित और अन्य आरोपियों की जानकारी में था. तो आपको बताते हैं उसी रिजॉर्ट की असलियत. जहां काम चर चुकी एक पूर्व स्टाफ ने पुलकित की पोल खोल कर रख दी. उस लड़की ने रिजॉर्ट की हकीकत को खुलकर बयां कर दिया है. उसने बताया कि कैसे पुलकित वहां घिनौने काम करता था.
रिजॉर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी ने बताया मैं वहां काम करती थी. वहां घिनौती हरकतें होती थीं. लड़कियों को गंदी गालियां दी जाती थीं. दरअसल, पुलकित काला चिठ्ठा खोलने वाली लड़की मेरठ की रहने वाली है. वो और उसका पति भी पुलकित के रिजॉर्ट में काम कर चुके हैं. दोनों ही वहां नौकरी करते थे. उन्होंने सबकुछ अपनी आंखों से देखा कि कैसे वहां पुलकित गलत धंधे को शह देता था.
इस पूर्व महिला कर्मचारी की मानें तो वनंतरा रिजॉर्ट अय्याशी का अ़ड्डा बना हुआ था. वहां लड़कियां लाई जाती थीं लेकिन जो भी रिसेप्शनिस्ट होती थीं, उसे लड़कियों की एंट्री रजिस्टर में करने से मना कर दिया जाता था. आरोपों की मानें तो पुलकित आर्य रिजॉर्ट की महिला कर्मचारियों पर भी गंदी नजर रखता था.
महिला का कहना है कि पुलकित आर्य ने उसे भी बहुत गंदी-गंदी गालियां दी हैं. वहां अंकित गुप्ता लड़कियां लेकर आता था. रिजॉर्ट में गलत हरकतें होती थीं. कुछ ऐसे ही आरोप इस महिला के पति के भी हैं. वो खुद भी रिजॉर्ट में काम कर चुका है. पहली बार कैमरे पर पुलकित, उसके दोस्तों और उसके रिजॉर्ट की असलियत सामने आई है. वो असलियत जिसे अंकिता भंडारी बेनकाब करना चाहती थी.
जारी है एसआईटी और फोरेंसिक जांच
उधर, उत्तराखंड पुलिस की फोरेंसिक और स्ढ्ढञ्ज की टीम अब उस जगह पहुंची है, जहां से उसे अंकिता भंडारी और उसकी गुमशुदगी का सच पता चलेगा. 19 साल की अंकिता के साथ जो हुआ, उसके बारे में सुन कर ही किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. घरवालों से मिला सच ये है कि अंकिता भंडारी ने करीब महीने भर पहले ही पौड़ी गढ़वाल जिले के वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम शुरू किया था.
आरोप है कि रिसॉर्ट के मालिक यानी पुलकित आर्य ने अपने कुछ मुलाजिमों के साथ मिलकर उसकी जान ले ली. सवाल उठता है क्यों? सूत्रों की मानें तो हत्या के पीछे एक लड़की को जिस्मफ़रोशी के दलदल में धकेलने की एक ऐसी घिनौनी साज़िश छुपी है, जिसका विरोध करने पर उसे मौत दे दी गई. अंकिता के दोस्त से मिले ऑडियो और अंकिता की व्हाट्सएप चैट इस बात की तरफ इशारा भी करते हैं. अब सवाल ये है कि क्या जिस्मफरोशी का विरोध करने की वजह से ही अंकिता की जान गई? सवाल बहुत से हैं, जवाब उत्तराखंड पुलिस को तलाशने हैं. जिस पर सबकी निगाहें लगी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved