img-fluid

अंजू को पाकिस्तानियों ने दिया गिफ्ट तो सीमा को भारतीयों से मिला फिल्म-नौकरी समेत ये ऑफर

August 03, 2023

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं. इन दोनों देशों के लोगों में भी एक-दूसरे के प्रति नफरत की भावना दिखाई देती है, लेकिन अंजू और सीमा नाम की दो महिलाओं को दोनों देशों में मिल रहा प्यार और मोहब्बत ने कुछ अलग ही कहानी बयां की है. दोनों अपने प्यार की खातिर एक-दूसरे के देश में हैं. अंजू जहां नसरुल्लाह के प्यार में वीजा लेकर पाकिस्तान में समय व्यतीत कर रही है तो वहीं सीमा, सचिन के प्यार में अपने चार बच्चों को लेकर भारत में है.

दोनों के फोटो-वीडियो समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अंजू इस समय पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में है. यह इलाका पाहड़ियों से घिरा हुआ है. यहीं पर अंजू और नसरुल्लाह अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों खैबर पख्तूनख्वा की वादियों में डिनर करते, फोटो शूट कराते दिखाई देते हैं. कुछ दिनों पहले दोनों के वेडिंग शूट की फोटो और वीडियो सामने आए थे. अंजू ने भी कहा था कि वह अब धर्म परिवर्तन कर फातिमा बन चुकी है.

अंजू-नसरुल्लाह को पाकिस्तानी भी खूब प्यार दे रहे हैं. कोई उनको डिनर पर इनवाइट कर रहा है तो कोई दोनों को महंगे-महंगे गिफ्ट दे रहा है. इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दिखाया गया था कि अंजू बुर्के में है और उसे कई तोहफे मिल रहे हैं. वीडियो में एक शख्स अंजू को एक फ्लैट का डॉक्यूमेंट दे रहा है.

वीडियो में दिखने वाले शख्स पाक स्टार ग्रुप ऑप कम्पनीज का मालिक मोहसिन खान अब्बासी थे. उन्होंने कहा, “कल हम हमारी कंपनी की तरफ से विजिट पर अपर दीर गए हुए थे. वहां पर हमने अंजू से मुलाकात की. वो हिंदुस्तान से पाकिस्तान आई हैं. हमारा मजहब कबूल किया है. हम उनको वेलकम करने और हौंसला देने के लिए गए थे. हम ये बताने गए थे कि पूरी पाकिस्तान की कौम आपके साथ खड़ी है.”


वहीं बात अगर सीमा हैदर की करें तो भारत में शुरू में सीमा की मुश्किलें बढ़ी थीं. नोएडा में रह रही सीमा से यूपी पुलिस और यूपी एटीएस ने पूछताछ की थी. दरअसल, एटीएस को लगा था कि सीमा पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई की एजेंट है. वह किसी मकसद से भारत आई है. हालांकि एटीएस की पूछताछ के बाद क्या निकला, ये अभी तक सामने नहीं आया है. फिलहाल सीमा और सचिन साथ-साथ ही रह रहे हैं.

सुर्खियों में रहने वाली सीमा हैदर को अब तो फिल्मों में भी ऑफर मिलने लगा है. बुधवार को फिल्म निर्माता अमित जानी सीमा हैदर से मिलने पहुंचे. अमित जानी मेरठ जिले के जानी गांव के रहने वाले हैं. वह ‘JANI FIREFOX’ प्रोडक्शन हाउस की टीम के साथ सीमा हैदर से मिलने उनके घर पहुंचे थे. फिल्म डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने सीमा हैदर का ऑडिशन लिया.

दरअल, उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर “अ टेलर मर्डर स्टोरी” फिल्म बन रही है. इस फिल्म में सीमा हैदर भारत की तरफ से रॉ एजेंट का किरदार निभा सकती हैं. मुलाकात के दौरान फिल्म निर्माता अमित जानी ने हिंदू धर्म अपनाने पर भगवा शॉल पहनाकर सीमा का स्वागत किया. इस दौरान सीमा ने भी पैर छूकर अमित जानी से आशीर्वाद लिया. हालांकि अभी सीमा हैदर और फिल्म प्रोडक्शन टीम को यूपी एटीएस की रिपोर्ट का इंतजार है.

मीडिया से बातचीत में फिल्म निर्माता अमित जानी ने बताया कि हमारे प्रोडक्शन हाउस की टीम के सदस्यों ने सीमा हैदर का ऑडिशन लेने के बाद उनको फिल्म के लिए चुना है. वह फिल्म में रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगी. हमने पहले उनसे फिल्म में काम करने के लिए बात की थी. जब उनकी तरफ से हामी मिली तो ही हम लोगों ने ऑडिशन लिया. जल्द ही सीमा हैदर को फिल्म में काम करने के लिए मुंबई बुलाया जाएगा. यह फिल्म इसी साल नवंबर महीने में रिलीज होगी.

अमित जानी ने कहा कि सीमा हैदर केस में एटीएस की जांच अलग विषय है. बार-बार पुलिस पूछताछ के चलते सीमा के पति सचिन मीणा काम पर नहीं जा पा रहे हैं. सीमा के चार बच्चे हैं. आखिर वह सब कैसे पलेंगे? इसीलिए हम लोगों ने सोचा कि क्यों न इस फिल्म में सीमा हैदर को भी मौका दिया जाए. ताकि उनको रोजगार मिल सके और वह अपना घर-परिवार अच्छे से चला सकें.

Share:

अब दवाओं पर भी क्यूआर कोड अनिवार्य

Thu Aug 3 , 2023
इंदौर। जिस तरह से दवाइयों (Medicines) के रॉ मटेरियल पर क्यूआर कोड की अनिवार्यता रहती है, उसी तरह दवाइयों (Medicines)  की स्ट्रिप पर भी क्यूआर कोड (QR Code) अनिवार्य कर दिया गया है। 1 अगस्त के बाद बनने वाली दवाइयों पर इसे अनिवार्य कर दिया गया है, साथ ही उसमें दवाई का जेनरिक नाम लिखने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved