नई दिल्ली: अपने फेसबुक मित्र नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) जाने और बाद में उससे शादी करने के कारण सुर्खियों में आई भारतीय महिला अंजू (Anju Returned India) इस हफ्ते की शुरुआत में वाघा सीमा से देश लौट आई. अंजू अब इस्लाम अपनाने के बाद फातिमा नाम से जानी जाती है. 29 नवंबर को नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने की अनुमति देने से पहले पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई ने उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अंजू ने अधिकारियों को बताया कि उसने इस्लाम धर्म अपना लिया है और नसरुल्लाह से शादी कर ली है. सूत्रों के मुताबिक हालांकि वह अपनी शादी का कोई प्रमाण नहीं दे सकी और उसके पास अपनी शादी से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं था.
सबसे बड़ी बात यह है कि उसने भारत में रहने वाले अपने पहले पति अरविंद को तलाक देने के बाद अपनी पहली शादी से हुए बच्चों को पाकिस्तान ले जाने की अपनी योजना के बारे में भी बात की. जाहिर है कानूनी तौर पर तलाक के बाद ही उसे अपने बच्चों की कस्टडी (Custody Battle) मिल सकती है. अंजू और उसके पहले पति के बीच बच्चों की कस्टडी की लड़ाई में कानूनी मुद्दे शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय कानूनों, क्षेत्राधिकार संबंधी चुनौतियों और दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के कारण लड़ाई जटिल हो सकती है. यह तय करना कि कस्टडी के मामलों पर फैसला लेने का कानूनी अधिकार किस देश के पास है, चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
दोनों देशों में कानूनी प्रणालियां काफी अलग हैं. कानूनों, प्रक्रियाओं और बच्चों की कस्टडी के मामलों की व्याख्याओं में अंतर के कारण एक देश में जारी किए गए अदालती आदेश दूसरे देश में खुद-ब-खुद मान्यता प्राप्त या लागू करने योग्य नहीं हो सकते हैं. बच्चों की कस्टडी के आदेशों को लागू करने का प्रयास करते समय सांस्कृतिक मतभेद और भाषा बाधाएं पैदा कर सकती हैं. स्थानीय रीति-रिवाजों को समझना और कानूनी प्रक्रियाओं को एक अलग भाषा में समझना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. अदालतें बच्चों की कस्टडी के बारे में फैसला लेते समय बच्चे के सर्वोत्तम हित को प्राथमिकता देती हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved