अमृतसर। दो बच्चों, पति को छोड़ किसी और शख्स के प्यार के लिए भारत से पाकिस्तान [India to Pakistan] गई अंजू [Anju] आखिरकार अपने वतन [homeland] लौट आई। सोशल मीडिया [social media] पर उसकी पहली तस्वीर सामने आई। अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर [Attari-Wagah Border] की सीमा की तरफ से भारत में दाखिल हुई, फिलहाल अभी वह बीएसएफ [BSf] के कैंप में है, वहीं से उसकी पहली तस्वीर सामने आई है।
अंजू राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी। वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने गई है। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया। अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की तस्वीर भी सामने आई थी। इतना ही नहीं अंजू ने इस्लाम धर्म भी अपना लिया और उसका नाम फातिमा रख दिया गया था।
इस पूरे मामले को लेकर अरविंद पुलिस के पास भी जा चुके हैं और अंजू से पूछताछ भी हो सकती है। हाल ही में नसरुल्ला ने खुलासा किया था कि अंजू ने बच्चों पर उन्हें पहले झूठ बोला था। नसरुल्ला ने कहा था कि एक कंपनी के प्रॉडक्ट का प्रचार करने के दौरान 4 साल पहले उनकी फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved