नई दिल्ली: पाकिस्तान सरकार (Government of Pakistan) ने अंजू का वीजा (Anju’s Visa) बढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली है. अधिकारियों की तरफ से 21 अगस्त का वीजा 6 महीने तक एक्सटेंशन (Extension up to 6 months) करने में उसकी पूरी मदद की जा रही है. इतना नहीं, उसे दुबई भेजने की भी तैयारी हो रही है. इसके अलावा अंजू को पाकिस्तानी नागरिकता (Pakistani citizenship) देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और यही वजह है कि 2 दिन पहले अंजू इस्लामाबाद भी गई थी.
ऊपरी तौर पर यह दिखाया गया है कि अंजू से फातिमा बनी भारतीय महिला को एक नामचीन शख्स गिफ्ट दे रहा है और उससे मिलने के लिए ही वह जा रही है, लेकिन खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस्लामाबाद में अंजू की यह ट्रिप वहां के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात को लेकर थी. इस मुलाकात का मकसद था कि अंजू के वीजा की अवधि 6 माह तक बढ़ाई जाए और इस बाबत वह पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में आवेदन कर पाए.
सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों से अंजू को अभी तक प्लॉट के नाम पर महंगे गिफ्ट मिले हैं, उनकी पैठ पाकिस्तान की मौजूदा सरकार में बहुत गहरी है और बराबर वह अलग-अलग मौकों पर पाकिस्तान की सरकार को फाइनेंस करते रहते हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि पाकिस्तान सरकार की ओर से ही उन्हें यह निर्देश मिला हो कि अंजू और उसके पति को गिफ्ट दिए जाएं.
वीजा बढ़ाने के अलावा इस बात की भी योजना बनाई जा रही है पाकिस्तान से अंजू और नसरुल्लाह को दुबई शिफ्ट कर वहां पर बसा दिया जाए. वजह यह है कि लोगों के आंखों के सामने से पाकिस्तान में दाखिल हुई इस महिला का प्रकरण ओझल हो जाएगा और फिर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारी अलग-अलग बिंदुओं पर तफसील से जानकारी ले पाएंगे.
दरअसल, दीर इलाके में जहां अंजू और नसरुल्लाह रह रहे हैं, वह इलाका आतंकवाद प्रभावित है और कुछ दिनों पहले एक बड़ा आतंकी हमला बम धमाके के रूप में वहां पर हुआ भी था. इन दोनों के वहां रहने से हालात और खराब ना हों, इसलिए वीजा अवधि बढ़ाकर दुबई में शिफ्ट करने का यह पूरा प्लान पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा रचा जा रहा है.
गौरतलब है कि बीते 25 जुलाई को पाकिस्तान आई दो बच्चों की भारतीय मां अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद अपने दोस्त से शादी कर ली और अब उसका नया नाम फातिमा है. अंजू (34) खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह (29) के घर पर रह रही थी. दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. इस जोड़े ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved