खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) । फेसबुक पर नसरुल्लाह नाम के शख्स से दोस्ती के बाद उससे शादी करने खैबर पख्तूनख्वा पहुंची भारत (India) की अंजू (Anju) अब लौटने की तैयारी में है। दोनों ने शादी कर ली थी और उनका कहना है कि वे अब साथ ही रहेंगे। नसरुल्लाह (Nasrullah) ने अंजू के हवाले से दावा किया है कि वह पाकिस्तान को ही अपना घर मानती है। फिर भी वह फिलहाल भारत जाने के इंतजार में है। इसके लिए पाकिस्तान के गृह मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार है। इसी के बाद वह भारत लौटेगी। अगस्त में ही पाकिस्तान में उसके वीजा को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था।
अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी के बाद अपना नाम भी बदलकर फातिमा रख लिया था और अब वह ईसाई से मुसलमान बन चुकी है। 34 साल की अंजू अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर खैबर पख्तूनख्वा के एक सुदूर गांव में पहुंच गई थी। उसने पति से कहा था कि वह अमृतसर घूमने जा रही है, लेकिन बाद में फोन किया तो कहा कि मैं लाहौर पहुंच गई हूं। पति ने दावा किया था कि उसे मीडिया के जरिए ही पता चला था कि अंजू पाकिस्तान में शादी के लिए गई है। इस मामले की कई दिनों तक चर्चा रही थी।
नसरुल्लाह ने बताया कि हम लोग पाक सरकार की ओर से एनओसी के इंतजार में हैं। इस प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लग रहा है। मंजूरी के बाद अंजू भारत जाएगी। नसरुल्लाह ने यह भी दावा किया कि बच्चों से मुलाकात के बाद अंजू वापस पाकिस्तान लौट आएगी। उसने कहा कि अंजू को यहां बच्चों की बहुत याद आ रही है। इसलिए वह बच्चों से मिलने जा रही है, लेकिन अब उसका घर तो पाकिस्तान ही है। इसलिए बच्चों से मुलाकात के बाद वह लौट आएगी। दोनों की दोस्ती 2019 में फेसबुक पर हुई थी। नसरुल्लाह खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर जिले का रहने वाला है, जो आदिवासी बहुल इलाका है। अंजू की पहली शादी अरविंद से हुई थी, जो राजस्थान में रहता है। दोनों के दो बच्चे हुए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved