• img-fluid

    4 आरोपियों के खिलाफ चलेगा अंजलि कंझावला की हत्या का मुकदमा, जानें चार्जशीट की बड़ी बातें

  • April 01, 2023

    नई दिल्ली: पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले कंझावला सड़क हादसे मामले में पुलिस ने आज चार्जशीट दाखिल किया. जिनमें 4 आरोपितों पर हत्या की धाराएं लगाई गई हैं. इनमें अमित खन्ना, कृष्णन, मनोज मित्तल और मिथुन का नाम शामिल है. जबकि आशुतोष और अंकुश जमानत पर बाहर हैं. इस घटना में कुल 7 लोगों को आरोपित बनाया गया था. पुलिस ने तकरीबन 800 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 120 लोगों को गवाह बनाया गया है.

    चार्जशीट में आरोपी अमित खन्ना के खिलाफ MV act की धारा 3/181, 185 भी लगाई गई है. वहीं आरोपी आशुतोष के खिलाफ़ M.V. Act की धारा 5/180 भी लगाई गई है. इसके अलावा मुख्य तौर पर जो धाराएं लगाई गई है उनमें IPC की धारा 302 यानी हत्या, 120B- आपराधिक साजिश, 201- सबूतो को नष्ट करना और धारा 212 भी शामिल है. दुर्घटना के वक्त गाड़ी के अंदर मौजूद अमित खन्ना, कृष्णन, मिथुन और मनोज मित्तल के खिलाफ हत्या की धारा लगाई गई है.


    अंजलि सिंह (20) की एक जनवरी को तड़के मौत हो गई थी जब उसकी स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी, जो उसे सुल्तानपुर से कंझावला के बीच 12 किलोमीटर से अधिक दूरी तक घसीटती चली गई. जांच एजेंसी के अनुसार जिस कार ने कथित तौर पर अंजलि की स्कूटी की टक्कर मारी थी वह कार आशुतोष की थी. यह कार उसके साले ने उसे तोहफे में थी. आशुतोष ने कार अमित खन्ना को चलाने के लिए दे दी थी, जिसके पास उचित लाइसेंस तक नहीं था.

    सीडीआर कॉल रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी अंकुश ने घटना के बाद सुबह 4.56 पर आशुतोष को कॉल किया था. बता दें कि इस साल की शुरुआत होने के कुछ घंटों बाद ही अंजलि सिंह की स्कूटी को कार ने टक्कर मार दी और उन्हें सुल्तानपुरी से कंझावला तक यानी कि करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था. इससे अंजलि की मौत हो गई थी.

    Share:

    खाली प्‍लॉट में दफन मिली महिला की लाश, पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी रिपोर्ट

    Sat Apr 1 , 2023
    ग्रेटर नोएडा: उत्‍तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सेक्टर 155 स्थित एक खाली प्लॉट में शुक्रवार सुबह एक 26 वर्षीय महिला का दबा शव म‍िलने के बाद हडकंप मच गया. पुल‍िस ने शव को कब्‍जे में लेकर उसकी शिनाख्त की तो पता चला क‍ि उसके पति ने गत 9 मार्च को नॉलेज पार्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved