इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश में जल्द ही एनिमेशन फील्ड में काम करने वाली कंपनियों के लिए सरकार अलग पॉलिसी लेकर आ रही है। इससे ऐसी कंपनियां इंदौर सहित प्रदेश में तेजी से विकसित हो सकेंगी। अभी एनिमेशन को आईटी में ही रखा जाता है, जबकि यह आर्टिस्टिक फील्ड में आता है। केरल और महाराष्ट्र सहित कई राज्य पहले ही एनिमेशन पॉलिसी बनाकर काम शुरू कर चुके हैं। प्रदेश में ये पॉलिसी बनने के साथ ही इस फील्ड में और विकास देखने को मिलेगा। आज वल्ड एनिमेशन डे है और इंदौर सहित पूरे देश में उत्साह के साथ एनिमेशन कंपनियां इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं, लेकिन इससे कहीं आगे मध्यप्रदेश एनिमेशन के लिए अलग से पॉलिसी लेकर आ रहा है।
मध्यप्रदेश एनिमेशन एसोसिएशन के वर्टिकल चेयरमैन और इंदौर की प्रमुख एनिमेशन कंपनी मोशन जिलिटी के संचालक हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि मध्यप्रदेश में अभी एनिमेशन फील्ड के लिए अलग से कोई पॉलिसी नहीं है, इसे आईटी के साथ ही जोडक़र देखा जाता है, लेकिन कई राज्य इसके लिए अलग से पॉलिसी बनाकर एनिमेशन कंपनियों और स्टूडियो को प्रोत्साहन दे रहे है, जिससे आईटी पार्क की तरह एनिमेशन पार्क बनाए जा रहे हैं, जहां देश-विदेश की बड़ी कंपनियां जा रही हैं। इसी मकसद से एसोसिएशन ने कुछ समय पहले ही आईटी विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव से मुलाकात करते हुए मध्यप्रदेश के लिए भी अलग एनिमेशन पॉलिसी बनाने पर चर्चा की थी। इस पर उन्होंने स्वीकृति देते हुए इसका मसौदा तैयार करने के निर्देश दिए थे। वर्तमान में संजय दुबे आईटी के प्रमुख सचिव और वे भी इस पॉलिसी को तैयार करने को लेकर तेजी से काम कर रहे हैं। पॉलिसी तैयार होने पर मध्यप्रदेश में ऐसी कंपनियों को कई तरह की सुविधाएं, सब्सिडी, टैक्स में छूट, कंपनी लगाने के लिए जमीन जैसी कई सहुलियत मिल सकेंगी।
आज 50 से ज्यादा कंपनियां इंदौर से कर रही पूरी दुनिया के लिए काम
हिमांशु ने बताया कि कुछ सालों पहले तक इंदौर में एनिमेशनल फील्ड का कामकाज बहुत सीमित था। यहां बस तीन-चार कंपनियां ही काम करती थीं, लेकिन आज यहां 50 से ज्यादा कंपनियां काम कर रही हैं, जिनमें 3 हजार से ज्यादा एनिमेशन आर्टिस्ट और प्रोफेशनल्स काम कर रहे हैं। ये कंपनियां देश की प्रमुख इंडस्ट्रीज से लेकर दुनिया के बड़े एनिमेशन हाउस जैसे मार्वल, डिज्नी जैसी कंपनियों के लिए भी काम कर रहे हैं। यहां ना सिर्फ इंदौर के बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी प्रोफेशनल्स आकर काम सीख और कर रहे हैं।
कॉलेज में कोर्सेस भी शुरू हुए
अब से कुछ सालों पहले तक इंदौर में सिर्फ कुछ निजी इंस्टिट्यूट्स ही एनिमेशन कोर्स करवाते थे, लेकिन अब कई कॉलेज भी एनिमेशन को बेचलर डिग्री के कोर्स के रूप में पढ़ा रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में तेजी से नए प्रोफेशनल्स तैयार हो रहे हैं। बच्चे पढ़ाई करने के साथ ही एनिमेशन कंपनियों में काम शुरू कर रहे हैं और काफी कम उम्र में ही अपना बड़ा कॅरियर बना पा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved