img-fluid

एनिमेटेड फिल्म “बिलाल”, 30 मार्च को होगी मास्क टीवी ओटीटी पर रिलीज

  • March 31, 2025

    मुंबई। टैग प्रोडक्शन (Tag Production) के बैनर तले बनी हिंदी में फिल्म “बिलाल” (Bilal) 30 मार्च को मास्क टीवी ओटीटी (TV, OTT) पर रिलीज (Release) होगी। यह फिल्म मुक्त इथियोपियाई गुलाम बिलाल इब्न राबाह की हज़ार साल पुरानी कहानी बताती है, जो इस्लाम के पहले मुअज़्ज़िन और पैगंबर मुहम्मद के करीबी सलाहकार बन गए। अयमान जमाल द्वारा लिखित इस फिल्म में अभिनेता एडवाले अकिन्नुये-अगबाजे, जैकब लैटिमर, इयान मैकशेन और चाइना ऐनी मैकक्लेन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, तथा सभी ने फिल्म के मुख्य पात्रों को अपनी आवाज दी है। इस फिल्म के निर्देशक खुर्रम एच अल्वी है। इस फिल्म को पूरा करने में कुल आठ वर्ष लगे और लगभग 250 एनिमेटरों की टीम लगी।

    फिल्म के निर्माता अंजू भट्ट और चिरंजीवी भट्ट ने बताया की ईद के मौके पर फिल्म ”बिलाल” 30 मार्च 2025 को मास्क टीवी ओटीटी पर रिलीज़ होगी। यह फिल्म पैगंबर मोहम्मद के इस्लाम मजहब की स्थापना के साथ मूर्ति पूजा छोड़ इस्लाम स्वीकार करने वाले अबीसीनिया मूल के गुलाम बिलाल की मीठी , दिल को छूने वाली आवाज को पहली अज़ान के लिए चुना गया। छठी सदी में मक्का के हेजाज़ में पैदा हुए हब्शी गुलाम हज़रत बिलाल कैसे हुए यह कहानी है एनिमेटेड फिल्म ”बिलाल ए न्यू ब्रीड ऑफ़ हीरो” ! फिल्म के निर्देशक खुर्रम एच अल्वी ने कड़ी मेहनत कर एक अच्छी मनोरंजक फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म पैगंबर मोहम्मद के इस्लाम मजहब की स्थापना के साथ मूर्ति पूजा छोड़ इस्लाम स्वीकार करने वाले अबीसीनिया मूल के गुलाम बिलाल की मीठी ,दिल को छूने वाली आवाज को पहली अज़ान के लिए चुना गया। छठी सदी में मक्का के हेजाज़ में पैदा हुए हब्शी गुलाम हज़रत बिलाल कैसे हुए यह कहानी है एनिमेटेड फिल्म ”बिलाल ए न्यू ब्रीड ऑफ़ हीरो” !


    मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म हर बार कुछ हटकर कुछ अलग स्ट्रीम करने के लिए चैंपियन रहा है चाहे वह ट्रांसजेंडर्स को लेकर ख़ूबसूरत शो प्रोजेक्ट एंजेल्स रहा हो जिसे युवा निर्देशक मानसी भट्ट का 22 वर्ष की आयु में किया गया एक साहसी प्रयोग कह सकते हैं। मिशन सेवेन्टी ,लीच नुक्कड़ ,समलैंगिक संबंधों के भँवर जाल को उधेड़ता डबल शेड्स, समाज की विसंगतियों को उजागर करती प्रथा,भूख कहानी एक जानवर की , बुरहान जैसे आतंकी पर बोल्ड सीरीज बुरहान हीरो या विलेन हो अथवा भलेसा में भले लोगों की पहचान घाटी के बुरे दौर में मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हर बार अपने मास्क बदले हैं उतारे हैं ,चढ़ाए हैं।

    आजमगढ़ के आतंकी मौलाना का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी हों या रगड़ भसड़ ,रक्त नीति,पूरब के भसड़ बाज़ की शीबा चड्ढा या फिर लीच ,भलेसा,मिशन सेवेन्टी में अलग किरदारों को बखूबी निभाने वाले मीर सरवर यहाँ कलाकार कलाकृति ,क्रिएटिविटी सब कुछ है। फिल्म हिन्दुत्व के ज़रिए हिन्दू धर्म के प्रति बायस का एक्सपोज़र हो या सोचने के लिए मजबूर करने वाले बॉडी लैंग्वेज, बेबाक जैसे शोज़ यह प्लेटफार्म डटा है मनोरंजन और विचारों के अनुरंजन का समायोजन करता इस कड़ी में मध्य पूर्व की यह एनीमेटेड फिल्म ”बिलाल” जिसे लगभग 350 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया । अंग्रेज़ी में जिसके किरदारों के लिए बॉलीवुड के कई नामी कलाकारों ने आवाज दी जिसे 40 इस्लामिक मुल्कों ने अभी पूरी तरह देखा भी नहीं भारत के यूजर्स के लिए इसे हिंदी और अन्य तमिल बांग्ला तेलुगु मलयालम आदि भाषाओं में डब करने वाले निर्माता डॉ अंजु भट्ट और चिरंजीवी भट्ट मीठी ईद के तोहफ़े के रूप में यूजर्स के लिए ईद के दिन मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिये स्ट्रीम करने जा रहे हैं। आजकल के दौर में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक के तौर पर हिन्दुत्व और अब फिल्म ”बिलाल ए न्यू ब्रीड ऑफ़ हीरो” एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

    Share:

    SC द्वारा कैश कांड की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करना खतरनाक ट्रेंड, संसद में बोले कपिल सिब्बल

    Mon Mar 31 , 2025
    नई दिल्‍ली । राज्यसभा सदस्य (Rajya Sabha Member)और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल(Chairman Kapil Sibal) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)द्वारा जस्टिस यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Verma)के घर से बरामद जले हुए कैश के मामले में आंतरिक जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सिब्बल ने इसे खतरनाक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved