नई दिल्ली (New Dehli)। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Director Sandeep Reddy Vanga)की फिल्म ‘एनिमल’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस (box office)पर धुंआधार कमाई (earnings)कर रही है। रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर मूवी ने ओपनिंग डे पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। रणबीर की ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। तीन दिनों में फिल्म ने 200 करोड़ के पार कमाई कर ली है। रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म को वीकेंड यानी संडे का जबरदस्त फायदा मिला है। जानिए फिल्म ने तीसरे दिन कितना कमाया।
पहले दिन ही ‘एनिमल’ ने बनाया लिया था ये रिकॉर्ड
‘एनिमल’ में रणबीर कपूर की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। मूवी में अन्य कारों की भी खूब चर्चा हो रही है। ‘एनिमल’ को ‘ए’ रेटिंग मिली है। मूवी में एक्शन के साथ कई रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी के बीच कई बोल्ड सीन्स भी आपको देखने को मिलेंगे। पहले और दूसरे दिन की धमाकेदार कमाई के बाद अब सबकी नजरें तीसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी हैं। ‘एनिमल’ ने रिलीज के दिन यानी ओपनिंग डे पर 63.8 करोड़ की कमाई कर कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। वहीं, वर्ल्डवाइड ‘एनिमल’ का पहले दिन का कलेक्शन 116 करोड़ रहा है। इसी के साथ ही रणबीर की इस फिल्म ने नॉन हॉलीडे पर सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दूसरे दिन मूवी ने 66.27 करोड़ का बिजनेस किया, जिसमें हिंदी भाषा में 58.37 करोड़ कमाए।
तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आई ‘एनिमल’
तीसरे यानी संडे कलेक्शन की बात करें तो sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने संडे को 72.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं। इसी के साथ ‘एनिमल’ का कुल कलेक्शन अब 202.57 करोड़ रुपये हो गया है। फाइल आंकड़ों के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा। आपको बता दें कि जवान के बाद रणबीर की एनिमल दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved