• img-fluid

    Animal Day 15: क्या 500 करोड़ क्लब में हुई शामिल? जानें कुल कलेक्शन….

  • December 16, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor), रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल(bobby deol), अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म एनिमल (movie animal)वाहवाही लूट रही है। फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस (box office)पर अच्छी कमाई (earnings)कर रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में मोटी कमाई की और अब वीकडेज में भी बढ़िया कलेक्शन कर रही है। इस रिपोर्ट में बताते हैं कि फिल्म ने 15वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है और साथ ही कुल कमाई कितनी हो गई है।

    कितना हुआ एनिमल का कलेक्शन


    बॉक्स ऑफिस पर एनिमल का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 63.8 करोड़ की ओपनिंग की थी वहीं 14 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 476.84 करोड़ रुपये रहा। सैकनिल्क की अर्ली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 15वें दिन 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई करीब 484.34 करोड़ रुपये हो गई है।

    पहला दिन: 63.8 करोड़ रुपये
    दूसरा दिन: 66.27 करोड़ रुपये
    तीसरा दिन: 71.46 करोड़ रुपये
    चौथा दिन: 43.96 करोड़ रुपये
    पांचवां दिन: 37.47 करोड़ रुपये
    छठवां दिन: 30.39 करोड़ रुपये
    सातवां दिन: 24.23 करोड़ रुपये
    आठवां दिन: 22.95 करोड़ रुपये
    नौवां दिन: 34.74 करोड़ रुपये
    10वां दिन: 36 करोड़ रुपये
    11वां दिन: 13.85 करोड़ रुपये
    12वां दिन: 12.72 करोड़ रुपये
    13वां दिन: 10.25 करोड़ रुपये
    14वां दिन: 8.75 करोड़ रुपये
    15वां दिन: 7.50 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

    रणबीर कपूर वर्सेस रणबीर कपूर

    फिल्म एनिमल में जहां रणबीर कपूर के सामने बॉबी देओल विलेन के रोल में थे, तो वहीं फिल्म के सीक्वल एनिमल पार्क में रणबीर कपूर को रणबीर कपूर ही टक्कर देते दिखेंगे। फिल्म के पहले पार्ट के आखिर में सीक्वल का हिंट दिया गया है। जहां दूसरा रणबीर कपूर काफी ज्यादा खूंखार दिख रहा है। एनिमल कई सारे सवालों के साथ दर्शकों को छोड़ जाती है, जिससे एनिमल पार्ट के लिए एक्साइटमेंट बढ़ता है।

    Share:

    केरल में मिला कोरोना का नया उप स्वरूप, विशेषज्ञ बोले- भारत में कोई चिंता की बात नहीं

    Sat Dec 16 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केरल (Kerala) में कोरोना वायरस (corona virus) का एक और नया उप स्वरूप (Another new sub form) सामने आया है। जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome sequencing.) के बाद इसे खोजा गया है। वैज्ञानिकों ने इसका नाम जेएन.1 (JN 1) रखा है। बताया जा रहा है कि हाल ही में अमेरिका (America), सिंगापुर (Singapore) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved