img-fluid

Animal: बॉबी देओल ने ‘अबरार’ के किरदार को बताया रोमांटिक और पारिवारिक आदमी

December 10, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। तमाम विवादों के बाद भी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (film ‘Animal’) दर्शकों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब (managed to leave a lasting impression) रही है। फिल्म न सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर बनने जा रही है, बल्कि इस फिल्म ने अभिनेता बॉबी देओल (Actor Bobby Deol) को युवा दर्शकों के बीच एक बार फिर लोकप्रिय कर दिया है। अभिनेता के चाहने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। बॉबी देओल (Bobby Deol) को सोशल मीडिया पर उनके फैंस लॉर्ड बॉबी के नाम से बुलाने लगे हैं। अब बॉबी भी अपने किरदार को प्यारा मानने लगे हैं। जानें क्यों।


अपने खुद को खलनायक के रूप में नहीं देखते हैं बॉबी देओल
हाल ही में, एक इंटरव्यू में इस फिल्म में अपने 15 मिनट के नेगिटव किरदार अबरार की भूमिका निभाने वाले बॉबी देओल ने खुलासा किया कि ‘उन्होंने कभी भी खुद को फिल्म के खलनायक के रूप में नहीं देखा’। बॉबी देओल ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि ‘उनका किरदार ‘अबरार’ एक पारिवारिक है’। अभिनेता ने यह भी कहा कि फिल्म में उनका किरदार भयानक नहीं बल्कि प्यार करने लायक है।

अबरार को बताया पारिवारिक
इंटरव्यू में आगे अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, ‘मैंने खुद को फिल्म में विलेन के तौर पर नहीं देखा है क्योंकि फिल्म का किरदार अबरार ने अपनी आंखों के सामने अपने दादा को खो दिया, जो खुद को बुरी तरह जला लेता है और वह सदमा उसकी आवाज छीन लेता है। इस सदमे को झेलने के बाद वह कसम खाता है कि वह अपने दादा की मौत का बदला लेगा और वह एक बहुत ही पारिवारिक व्यक्ति है। मुझे लगता है कि वह रोमांटिक है।’

बॉक्स ऑफिस पर कर रही है धुंआधार कमाई
बता दें कि इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिलेगी। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ का मुकाबला विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ से है।

Share:

Article 370 पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनाएगा फैसला, घाटी के बड़े नेताओं की चिंता बढ़ी

Sun Dec 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अनुच्छेद 370 (Article 370) को लेकर उच्चतम न्यायालय (Supreme court) की तरफ से सोमवार को फैसला आने वाला है। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारे में हलचल (movement in political circles) बढ़ गई है। इसको लेकर आमजन की धड़कनें भी बढ़ी हैं। इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (National Conference […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved