img-fluid

अनिल विज अपनी ही नायब सिंह सैनी सरकार के खिलाफ करेंगे अनशन

January 31, 2025

चंडीगढ़। हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज (Anil Vij) अपनी ही सरकार से खफा हो गए हैं। यहां तक कि उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Farmer leader Jagjit Singh Dallewal) की तरह अनशन (fast) करने का भी ऐलान कर दिया है। बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने हाल ही में अंबाला कैंट सदर थाने के एसएचओ को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे।

उन्होंने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को भी फोन कर कहा था कि मुझे सस्पेंशन ऑर्डर चाहिए। लेकिन एसएचओ को सस्पेंड नहीं किया गया है और वह अभी भी ड्यूटी पर हैं। हरियाणा के गृह विभाग ने एसएचओ को सस्पेंड नहीं किया है। गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास है। इस से मंत्री अनिल विज बुरी तरह खफा हो गए हैं। विज के गृह जिले में ही उनके आदेश लागू न होने से उनकी छवि पर भी आंच आई है। ऐसे में अनिल विज ने कहा है कि वे अब ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे।



उन्होंने कहा कि जब ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में उनकी ओर से दिए आदेशों को लागू नहीं किया जाता तो फिर मीटिंग में जाने का क्या मतलब है। उन्होंने चेतावनी तक दे डाली कि अगर जरूरत पड़ी तो वे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तरह अनशन भी करेंगे। अनिल विज ने कहा कि मैं अंबाला की जनता के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा। अनिल विज ने अंबाला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब मैं ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शामिल नहीं होऊंगा, क्योंकि इस मीटिंग में जारी आदेशों का पालन नहीं होता। ऐसी बैठकों में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे बाकी हरियाणा का तो पता नहीं, लेकिन अंबाला की जनता के हकों के लिए मैं हमेशा लड़ता रहूंगा।

‘डल्लेवाल की तरह अनशन करना पड़ा तो वह भी करूंगा’
विज ने कहा कि जिस तरह किसानों की मांगों के लिए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन कर रहे हैं, उसी तरह अगर अनशन करना पड़े तो मैं वो भी करूंगा। विज को शुक्रवार को सिरसा और कैथल में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में शामिल होना था, लेकिन उनके इस बयान से साफ हो गया है कि वे अब अंबाला को छोड़ कर शेष हरियाणा में होने वाली इन मीटिंग्स में शामिल नहीं होंगे। 23 दिसम्बर को अंबाला कैंट के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने जनता दरबार लगाया था। इसमें एक महिला की शिकायत पर एफआईआर न दर्ज करने को लेकर कैंट एसएचओ सतीश कुमार पर विज भड़क गए।

SHO से बोले थे विज- तू हर चीज में अपनी करता है, तू कौन होता है
विज ने एसएचओ से पूछा कि महिला की शिकायत अभी तक दर्ज क्यों नहीं की गई। तू हर चीज में अपनी करता है, तू कौन होता है। पहले एफआईआर दर्ज करो, तेरे अफसर को भी देख लेंगे। पहले शिकायतकर्ता की शिकायत दर्ज करो। विज ने कहा, ‘सस्पेंड करो इसको, चल बाहर। नाराज़ विज ने डीजीपी को फोन लगा दिया और एसएचओ को तुरंत सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए थे।’ लेकिन अब तक एसएचओ काम कर रहे हैं। इससे वह भड़क गए हैं औऱ अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन का ऐलान तक कर दिया है।

Share:

हमास ने माना उसका मिलट्री चीफ मोहम्मद डेफ मारा गया

Fri Jan 31 , 2025
नई दिल्ली. हमास (Hamas) ने अपने सैन्य कमांडर (Military chief) मोहम्मद डेफ (Mohammed Deif ) की मौत की पुष्टि कर दी है. पिछले साल अगस्त में इजरायल (Israel) ने दावा किया था कि उसने मोहम्मद डेफ को मार गिराया है, लेकिन हमास ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की थी. हमास ने उप सैन्य कमांडर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved