चंडीगढ़ (Chandigarh) । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हाल ही में आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) पहुंचे थे। यहां वह कुलियों (Coolie) से मिले। इस दौरान उन्होंने कुलियों की वर्दी पहनी और सिर पर सुटकेस उठाते हुए कुलियों की तरह दिखे। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने उनका मजाक उड़ाया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता “रामलीला कलाकार” की तरह हैं जिन्हें कई भूमिकाएं निभानी पड़ती हैं। विज ने कहा कि कुछ रामलीला समितियों में कलाकारों की कमी है और एक अभिनेता को कई भूमिकाएं निभानी पड़ती हैं।
अनिल विज से जब राहुल गांधी के कुली की ट्रेडमार्क लाल शर्ट पहनने और सिर पर सामान उठाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी एक रामलीला कलाकार की तरह हैं। उन्हें कभी फसल बोते हुए, कभी ट्रैक्टर और ट्रक चलाते हुए और कभी सब्जियां बेचते हुए देखा जाता है।”
राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानीं। उन्हें कुलियों की वर्दी पहने और सिर पर सामान उठाते हुए भी देखा गया।
इससे पहले राहुल गांधी ने बाइक मैकेनिकों से लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों तक से भी मुलाकात की थी। कांग्रेस ने इसे उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का हिस्सा बताया है।
वहीं, संसद द्वारा पारित महिला आरक्षण विधेयक पर अनिल विज ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। विज ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपने समय में वे लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण देने के प्रति कभी गंभीर नहीं थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved