डेस्क: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने वक्फ संशोधन बिल के मसले को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि ओवैसी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. मंत्री ने ये भी कहा कि वक्फ बिल संसद में पास हुआ है और इसे सभी को मानना चाहिए.
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने आगे कहा, “वक्फ बोर्ड में संशोधन के लिए जो बिल पास किया गया है, वह कानून के हिसाब से हुआ है. सभी कानून लोकसभा बनाती है, लोकसभा में सभी को बोलने का मौका दिया जाता है. बहुमत ने जो फैसला किया है, उसे सभी को मानना चाहिए. न मानना भी अदालत की अवमानना है.”
लोकसभा और राज्यसभा से पारित वक्फ बिल को लेकर ओवैसी ने शुक्रवार (04 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट का रूख किया. उन्होंने बिल के संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है. संसद में भी ओवैसी ने वक्फ बिल का जबरदस्त तरीके से विरोध किया था और प्रतिकात्मक तौर पर इसकी एक कॉपी फाड़ दी थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved