img-fluid

Anil Kapoor का जर्मनी में चल रहा ट्रीटमेंट, वीडियो शेयर किया तो फैंस को हुई चिंता, पूछा हाल

November 26, 2021

बॉलीवुड के वेटरेन एक्टर अनिल कपूर(actor anil kapoor) ने अपनी जर्मनी टूर के लास्ट डे का वीडियो शेयर किया है. जिसमें अनिल ने इस बात का भी खुलासा करते हैं कि आज उनकी ट्रीटमेंट (treatment) का आखिरी दिन हैं और इस सिलसिले में वे जर्मन के डॉक्टर संग मुलाकात करने जा रहे हैं.

इस वीडियो में अनिल काले रंग की कोट पहने नजर आ रहे हैं, जिसे ब्लैक कैप और ब्लैक ट्राउजर संग टीमअप किया है. इस वीडियो के कैप्शन में अनिल लिखते हैं, स्नो पर एक परफेक्ट वॉक. जर्मनी में लास्ट डे. मैं Dr. Muller से अपने लास्ट ट्रीटमेंट के लिए मिलने जा रहा हूं. उनका और उनके मैजिकल टच का शुक्रगुजार हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

स्नोफॉल के बीच जर्मनी की सड़कों में घूम रहे हैं अनिल
स्नोफॉल के बीच अनिल जर्मनी (Germany) की सड़कों पर वॉक करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में अनिल ने रॉकस्टार फिल्म का फिर से उड़ चला सॉन्ग लगाया है. आगामी फिल्म जुग-जुग जियो में अनिल की को-स्टार नीतू कपूर इस वीडियो पर इमोजी कमेंट करती हैं. जिसका मतलब है कि वे अनिल को ऑल द बेस्ट कह रही हैं. वहीं नीना गुप्ता की बेटी और सोनम कपूर की बेस्ट फ्रेंड मसाबा गुप्ता ने लिखा है, अनिल अंकल आपको कैसे हराया जाए.

फैंस ने जाहिर की चिंता
वहीं अनिल के फैन उनकी ट्रीटमेंट को लेकर चिंतित दिखे, वे जानना चाहते थे कि आखिर अनिल किस चीज की ट्रीटमेंट करवा रहे हैं. एक फैन अनिल को टैग करते हुए लिखते हैं, सर आपने पिछले साल ही कहा था कि Dr. Muller ने आपको पूरा ठीक कर दिया है. मुझे उम्मीद है कि आप ठीक हैं.


बिना सर्जरी के इलाज पर पा लिया काबू
पिछले साल ही अनिल कपूर सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया था कि वे दस साल से Achilles Tendinitis से ग्रसित हैं. अनिल ने यह भी जिक्र किया था कि वे इससे बिना किसी सर्जरी की मदद से रिकवर कर चुके हैं.
अनिल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे जुग जुग जियो में नजर आने वाले हैं, जिसमें वे नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी संग स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं.

Share:

इस शख्‍स ने खरीदी 2100 रुपये में पेंटिंग, निकली कई गुना ज्यादा बेशकीमती

Fri Nov 26 , 2021
नई दिल्‍ली। एक अमेरिकन शख्स महज 2100 रुपये में एक आर्टवर्क (Expensive Artwork) खरीदकर घर लाया. लेकिन जब उसे इस आर्टवर्क (Sketch) की असल कीमत पता चली तो उसके होश उड़ गए. शख्स एक झटके में अरबपति (Billionaire) बन गया. दरअसल, स्केच अपनी कीमत से कई गुना ज्यादा बेशकीमती था. आइए जानते हैं पूरा मामला.. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved