एक्टर ने अपनी फिल्म थार का उदाहरण देते हुए कुछ नया और हटकर करने की बात कही। साथ ही कहा कि बॉलीवुड सिर्फ बड़े सितारों के होने से नहीं है। प्रोड्यूसर्स से थोड़ा रिस्क लेने की बात कही।
View this post on Instagram
आगे हर्षवर्धन ने कहा, “हमने थार को 20 करोड़ रूपए में बनाया है, यह कई फिल्मों से बेहतर दिखती है जिनकी लागत 2-3 गुना ज्यादा है। क्यों? क्योंकि हर पैसा फिल्म बनाने में लगा है, न कि अनावश्यक कामों में,” हर्ष ने ट्वीट किया, “यह 2025 है और जिन फिल्मों को हरी झंडी मिलती है, वो 1980 के दशक की फिल्में हैं और अच्छी फिल्में भी नहीं हैं।” हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर हर्षवर्धन की इस समझ पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।
बता दें, हर्षवर्धन कपूर ने भी पिता अनिल कपूर और बड़ी बहन सोनम कपूर की तरह फिल्मों में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म मिर्जिया थी जो बुरी तरह फ्लॉप रही। वहीं अगली कुछ फिल्मों में भी एक्टर कुछ खास नहीं कर पाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved