img-fluid

बॉलीवुड में फिल्मों का गिरा लेवल, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन के इस बयान की हो रही खूब चर्चा

  • April 02, 2025

    एक्टर ने अपनी फिल्म थार का उदाहरण देते हुए कुछ नया और हटकर करने की बात कही। साथ ही कहा कि बॉलीवुड सिर्फ बड़े सितारों के होने से नहीं है। प्रोड्यूसर्स से थोड़ा रिस्क लेने की बात कही।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Harsh Varrdhan Kapoor (@harshvarrdhankapoor)




    दरअसल, ये सोशल मीडिया यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा था, “बॉलीवुड खत्म हो गया है। सलमान खान अब एक्टिंग नहीं करना चाहते, आमिर के पास कोई फिल्म नहीं है, अक्षय फिल्में कर रहे हैं लेकिन क्या फायदा, शाहरुख दो साल में एक फिल्म करते हैं। अजय कुछ बड़ा कर सकते हैं लेकिन वो सेफ चल रहे हैं। लगता है कि रणबीर कपूर अकेले एक्टर हैं जो स्ट्रगल कर रहे हैं।” इसके जवाब में हर्षवर्धन कपूर ने कहा, “बॉलीवुड सिर्फ उन्हीं सितारों के बारे में नहीं है जो सालों से यहां काम कर रहे हैं और एक ही फार्मूला वाली फिल्में बना रहे हैं।” उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर्स से कहा कि उन्हें थोड़ा रिस्क लेना चाहिए और कहानी कहने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

    आगे हर्षवर्धन ने कहा, “हमने थार को 20 करोड़ रूपए में बनाया है, यह कई फिल्मों से बेहतर दिखती है जिनकी लागत 2-3 गुना ज्यादा है। क्यों? क्योंकि हर पैसा फिल्म बनाने में लगा है, न कि अनावश्यक कामों में,” हर्ष ने ट्वीट किया, “यह 2025 है और जिन फिल्मों को हरी झंडी मिलती है, वो 1980 के दशक की फिल्में हैं और अच्छी फिल्में भी नहीं हैं।” हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर हर्षवर्धन की इस समझ पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।

    बता दें, हर्षवर्धन कपूर ने भी पिता अनिल कपूर और बड़ी बहन सोनम कपूर की तरह फिल्मों में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म मिर्जिया थी जो बुरी तरह फ्लॉप रही। वहीं अगली कुछ फिल्मों में भी एक्टर कुछ खास नहीं कर पाए।

    Share:

    शॉर्ट फिल्म की कॉपी है 'लापता लेडीज'? यूजर बोले- पूरी कॉपी कर डाली है

    Wed Apr 2 , 2025
    मुंबई। किरण राव (Kiran Rao) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ (laapata ledeejs) लोगों को खूब पसंद आई। फिल्म ने ना सिर्फ थिएटर्स ने तारीफें बटोरीं बल्कि ओटीटी (OTT) पर भी इसका काफी क्रेज रहा। फिल्म को IMDb पर 8.4 की धमाकेदार रेटिंग मिली। लेकिन क्या हो अगर कोई कहे कि यह फिल्म ऑरिजनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved