मुंबई: अनिल कपूर (Anil Kapoor) की ‘थार’ (Thar) फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अनिल एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर (Hasrh Varrdhan Kapoor) भी हैं. इस फिल्म में पिता-पुत्र दोनों ही लीड रोल में हैं. हाल में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
इसी बीच अनिल कपूर ने एक खुलासा किया है कि काफी समय पहले एक फाइननेंशियल क्राइसिस की वजह से उन्हें पिता का रोल करना पड़ा था. बता दें कि अनिल बेहद फिट हैं और उनके लिए ‘एज इज जस्ट ए नंबर’ वाली बात है. उन्हें देख कर लगता है कि वो अभी 8-10 साल और लीडिंग रोल कर सकते थे, लेकिन काफी पहले ही पिता के रोल में आ गए थे.
अनिल कपूर ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें सीनियर कैरेक्टर ना करने की सलाह दी गई थी. कहा गया था कि अभी 8-10 साल इंतजार कर लें, उसके बाद पिता की भूमिका करें, लेकिन मुझे मजबूरी में ऐसे रोल समय से पहले करने पड़े. फाइननेंशियल क्राइसिस की वजह से मुझे पिता का रोल करना पड़ा.
‘दिल धड़कने दो’ में प्रियंका चोपड़ा के पापा बने थे अनिल कपूर
अनिल कपूर ने साल 2000 में फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह के पिता की भूमिका निभाई थी. वहीं फिल्म ‘इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में सिल्वर स्क्रीन पर भी बेटी सोनम कपूर के साथ पिता के रोल में नजर आए. फिल्म ‘मुबारकां’ में अर्जुन कपूर के अंकल के रोल में नजर आए थे.
6-7 साल औरलीड रोल प्ले कर सकता था-अनिल कपूर
फिल्म चैंपियन को दिए एक इंटरव्यू में अनिल कपूर ने अपने इस तरह के रोल में एंट्री लेने की बात करते हुए कहा कि ‘जब मैंने ऐसे रोल करने का फैसला लिया तो सबने कहा था कि अभी इसके लिए 8-10 साल इंतजार करिए. मैं करीब 6-7 साल लीडिंग रोल निभा सकता था. लेकिन मैंने कहा कि मुझे अब बस ट्रांजिशन ले लेने दो और अच्छे रोल निभाने हैं अब नए युवा लीड रोल में अपनी जिम्मेदारी निभाएं. ये एक मेरा बड़ा फैसला था कि मेरा खुद को लेकर मोहभंग नहीं हुआ था. ये ऐसे पल हैं जब आपको रिएलिस्टिक होना चाहिए और मैं यहां हूं’.
प्रियंका के पापा वाले रोल के लिए हर्षवर्धन ने किया था राजी
अनिल कपूर का कहना है कि ‘फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में प्रियंका चोपड़ा के पिता का रोल निभाने के लिए मुझे हर्ष ने ही कन्विंस किया था. मुझे प्रियंका के पापा का रोल करने में हिचकिचाहट हो रही थी तो हर्ष ने कहा कि वह सच में उसके पापा थोड़े ही हैं, वह तो बस पर्दे पर एक रोल प्ले करना है’.
‘थार’ में दिखेगा अनिल कपूर का धांसू अंदाज
‘थार’ फिल्म को लेकर अनिल कपूर, हर्षवर्धन कपूर दोनों ही बेहद एक्साटेड हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्ल पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा अनिल फिल्म ‘जुगजुग जियो’ में भी काम कर रहे हैं. इसमें नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved