डेस्क। अनिल कपूर ने अभिनेत्री प्रीति जिंटा को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया के जरिए शुभकामना दी है। अभिनेता ने अपनी पोस्ट में प्रीति के आगामी आईपीएल 2025 सीजन के बारे में भी बात की है। अनिल ने अपनी प्यारी सी पोस्ट में उनकी टीम की सफलता की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि इस साल पंजाब किंग्स आईपीएल ट्रॉफी जीते।
अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रीति के एक फिल्म की पुरानी तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो! आपकी गर्मजोशी, दयालुता और चमकदार मुस्कान से कमरे को रोशन हो जाते हैं। आपको आईपीएल 2025 के लिए शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि आप इस साल ट्रॉफी जीतें!”
प्रीति जिंटा अभिनेत्री होने के साथ बिजनेस वुमन में भी हैं। वह आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सह-मालकिन हैं। आज प्रीति अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और करीबियों से उन्हें ढेर सारी बधाई मिल रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved