बॉलीवुड में ‘मिस्टर इंडिया’ के नाम से मशहूर अनिल कपूर (Anil Kapoor) का जन्म 24 दिसंबर, 1956 को मुंबई में हुआ था। अनिल (Anil Kapoor)के पिता सुरेंदर कपूर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता थे। घर में फिल्मी माहौल होने के कारण अनिल (Anil Kapoor) का रुझान भी फिल्मों की तरफ हुआ। अनिल (Anil Kapoor) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1979 में आई उमेश मेहरा की फिल्म ‘हमारे-तुम्हारे ‘ से की थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद अनिल ने टॉलीवुड का रुख करते हुए मणिरत्नम की पहली कन्नड़ फिल्म ‘पल्लवी अनुपल्लवी’ में अभिनय किया।इसके बाद अनिल तेलुगु फिल्म ‘वम्सावृक्षं’ में बतौर लीड एक्टर नजर आये।
बहुत कम ही लोग यह जानते होंगे कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने कुछ फिल्मों में गाना भी गाया हैं।अनिल कपूर ने पहली बार फिल्म ‘चमेली की शादी’ का टायटल सांग गाया। साल 2000 में आई फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास हैं’ में अनिल ने दो गाने गाए हैं। अनिल कपूर ने साल 1984 में सुनीता कपूर से शादी की। उनके तीन बच्चे सोनम कपूर, रिया कपूर और हर्षवर्धन कपूर हैं। अनिल कपूर अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।अपनी स्मार्टनेस और एनर्जी से अच्छे-अच्छे यंगस्टर को मात देने वाले अनिल कपूर जल्द ही अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में नजर आयेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved