मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने अभिनेत्री करीना कपूर की फीस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। करीना ने अपने मन मुताबिक काम भी किया है और उन्हें उतनी फीस भी मिली है जितनी वे उम्मीद करती हैं। खुद अनिल कपूर ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वीरे दी वैडिंग के वक्त करीना ने काफी मोटी फीस ली थी। करीना कपूर के चैट शो वॉट विमेन वॉन्ट में अनिल कपूर गेस्ट के रूप में पहुंचे थे। इस दौरान अनिल ने करीना से जुड़े कई राज खोले थे। इस शो के दौरान करीना ने अनिल से कई सवाल पूछे। एक सवाल तो बड़ा ही मजेदार था।
शो में करीना ने अनिल से पूछा कि हॉलीवुड में कई मेल एक्टर्स उन्हीं प्रोजेक्ट में काम करते हैं जहां फीमेल एक्ट्रेस को बराबर पेमेंट दिया जाता है तो क्या बॉलीवुड एक्टर्स को भी ऐसा करना चाहिए? इसके जवाब में अनिल कहते हैं, ‘तुमने मुझसे बहुत पैसे लिए हैं। अनिल की बात सुनकर करीना शॉक्ड हो जाती हैं फिर वह कहती हैं, ‘हम बेरियर्स को तोड़ रहे हैं, लेकिन जैसा आपने कहा अभी भी कुछ लोग…’
इसके बाद अनिल ने एक इंसिडेंट की चर्चा की। अनिल ने एक इंसिडेंट का जिक्र किया जहां, प्रोड्यूसर्स करीना से फिल्म वीरे दी वेडिंग के दौरान फीस को लेकर बात कर रहे थे। अनिल ने कहा, ‘प्रोड्यूसर्स कह रहे थे, यार ये तो हीरो से ज्यादा पैसे मांग रही है। मैंने बोला दे दो। फिर मैंने उनसे कहा कि बेबो जो मांगेगी दे दो। अनिल ने आगे कई और बातें भी बताईं, जहां उन्होंने एक्ट्रेस से कम पेमेंट मिलने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि उन्हें एक्ट्रेसेस से कम पेमेंट मिलने से बुरा नहीं लगता और ऐसा उनके साथ कई बार हो भी चुका है। उन्होंने कहा, ‘कई ऐसी फिल्में हैं, जहां लीड एक्ट्रेस ने मुझसे ज्यादा पैसा लिया और मैंने खुशी-खुशी काम किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved