img-fluid

जवान रहने Anil Kapoor पीते हैं सांप का खून? जानें अभिनेता क्‍या बोले

September 16, 2021

नई दिल्ली। अनिल कपूर(Anil Kapoor) बॉलीवुड के उन एक्टर्स (Bollywood Actor) में से एक हैं, जिनको देखकर लगता है कि उनकी उम्र समय के साथ बढ़ने के बजाए घट रही है. अनिल कपूर(Anil Kapoor) की जवानी को लेकर सालों से चर्चा चली आ रही है. फैंस अनिल कपूर(Anil Kapoor) की जवानी का राज जानना चाहते हैं, तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अनिल कपूर(Anil Kapoor) के नाम पर कही गई किसी भी बात को मान लेते हैं. हाल ही में अरबाज खान (Arbaz Khan) के टॉक शो Pinch में अनिल कपूर(Anil Kapoor) ने शिरकत की.
इस शो पर अनिल कपूर(Anil Kapoor) ने अपनी लाइफ से जुड़े कई मजेदार सवालों के जवाब दिए. अनिल कपूर(Anil Kapoor) ने उन लोगों को भी जवाब दिया है जो ये कहते हैं कि यंग दिखने के लिए वह हमेशा प्लास्टिक सर्जन के साथ ही रहते हैं और सांप का खून पीते (drinking snake blood) हैं.



इस शो के एक सेगमेंट में अरबाज ने अनिल कपूर को कुछ लोगों का रिकॉर्डेड वीडियो दिखाया. इस वीडियो लोग अनिल के लुक को लेकर अलग-अलग बातें कह रहे हैं. एक शख्स ने वीडियो में कहा – उन्हें ब्रह्मा जी का वरदान मिला है. तो वहीं दूसरे ने कहा – मुझे लगता है कि वह अपने प्लास्टिक सर्जन के साथ ही रहते हैं. एक और शख्स ने कहा – मुझे लगता है कि वह सांप का खून पीते हैं ताकि यंग दिखें.
अनिल कपूर ने अरबाज खान की इन बातों को सुनने के बाद पूछा – ‘ये सवाल वाकई आए हैं या फिर आप लोगों ने पैसे देकर ये सब कहने को कहा है? अनिल कपूर ने आगे कहा- वो कहते हैं न कि बहुत दिया देने वाले ने, आंचल में नहीं समाए. ऊपर वाले ने बहुत कुछ दिया है लाइफ में पर्सनली, प्रोफेशनली, फाइनेंश्ली इतना कुछ दिया है कि यह मदद करता है कि आप कैसे नजर आते हैं. हर कोई उतार-चढ़ाव से गुजरता है, लेकिन मैं खुशनसीब हूं.’
इसी दौरान अनिल कपूर ने यह भी कहा कि इस शो में वह मुंडन करवा कर आए है और इतना ट्रांसप्लांट चल रहा है तो उन्होंने कहा है लोगों से कि जिनको चाहिए वो आकर ले जाएं. अनिल की इन बातों को सुनकर अरबाज हंस पड़ते हैं. बता दें कि हाल ही में अनिल कपूर को उनके बालों को लेकर ट्रोल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने मजेदार जवाब दिया था.

Share:

शहरों में बढ़ी अमीर-गरीब की खाई, टॉप 10 फीसदी परिवारों की औसत संपत्ति 1.5 करोड़, गरीबों की मात्र 2,000 रुपये: सर्वे

Thu Sep 16 , 2021
नई दिल्ली। देश के शहरों (country cities) में अमीरों और गरीबों के बीच खाई (gap between rich and poor) और गहरी हो रही है। एक सरकारी सर्वे के अनुसार, देश के शीर्ष 10 प्रतिशत शहरी परिवारों के पास औसतन 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि निचले वर्ग के परिवारों के पास औसतन सिर्फ केवल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved